अनुभवी रेल विभाग के कर्मचारी के लिए चेन्नई मेट्रो रेल में भर्ती

Chennai Metro Rail Recruitment 2021चेन्नई मेट्रो रेल में कुछ भर्तियां निकली गयी है और इन भर्तियों में कुल ९ पदों के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते है | यह पदों की संख्या विभिन्न मैनेजर पदों के लिए है | हमें यह सूचना चेन्नई मेट्रो के ऑफिसियल नोटिफिकेशन से पता चला है | अगर आप रेल जॉब के लिए इच्छुक है तो यह आपके लिए एक बढ़िया मौका होने वाला है |

यहाँ पर नए उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते है | यह भर्ती केवल उन लोगो के लिए है जो रेल विभाग में काम का अनुभव है | इसलिए नए कैडिडेट्स यहा पर आवेदन नहीं कर सकते है | यह एम्प्लॉयमेंट नोटिफिएक्शन का ऑफिसियल नंबर है | अंत में हम आपको इसका ओफिसिअल लिंक भी देने वाले है |

पदों की संख्या और पद का विवरण आप निचे देख सकते है |
१) मैनेजर के पदों में Chief General Manager (Planning & Design) पद के लिए कुल ०१ पद की भर्ती निकली गयी है |
२) दूसरा पद General Manager (Construction) है जिसके लिए कुल दो पदों की संख्या है |
३) तीसरा Additional General Manager (Safety) का पद है इस पद लिए केवल ०१ ही पद की संख्या है |
४) अगला पद Additional General Manager (Legal) है और इसके लिए पदों की संख्या ०१ भी एक है |
५) पांचवा पद Joint General Manager (Design) पद है और यहाँ पर पदों की संख्या मात्र ०१ है |
६) छटा पद Manager (Design -UG) है इसके लिए पदों की संख्या ०२ रखी गयी है |
७) सातवा पद Manager (Design -Elevated) है और इसके लिए ०२ पदों की संख्या है |

आवेदन की शुरवात हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तारीख १३ अगस्त २०२१ है | आयु की सिमा हर पद के लिए अलग है | चीफ जनरल मैनेजर का लिए आयु सिमा ५५ वर्ष है | जनरल मैनेजर (Construction) के लिए आयु सिमा ५५ वर्ष है | अडिशनल जनरल मैनेजर (Safety/Legal) के लिए ४७ वर्ष आयु सिमा है | जॉइंट जनरल मैनेजर के लिए आयु सिमा ४३ वर्ष तक है | मैनेजर (Design -UG) के लिए ३८ वर्ष आयु सिमा है | अंतिम पद मैनेजर Design -Elevated पद के लिए आयु सिमा ३८ वर्ष रखी गयी है |

वेतन पद के हिसाब से तय किया गया है जिसका पद जितना बड़ा होगा उसका वेतन भी ज्यादा रहेगा | Chief General Manager (Planning & Design) पद के लिए वेतन रुपये २५०००० प्रति महा रहेगा | अगला General Manager (Construction) पद के लिए सैलरी २२५००० रुपये प्रति महा रहेगी | तीसरे पद Additional General Manager (Safety) के लिए वेतन १२०००० प्रति महा रहेगा |

चौथे पद Additional General Manager (Legal) के लिए वेतन रूपये १२०००० प्रति महा रहेगा | अगला पद Joint General Manager (Design) पद के लिए वेतन १००००० रुपये प्रति महा रहेगा | नेक्स्ट पद Manager (Design -UG) के लिए वेतन ८०००० रूपए प्रति महा रहेगा | अंतिम पद Manager (Design -Elevated) पद के लिए वेतन रुपये ८०००० प्रति महा रहेगा |

अब किस पद के लिए उम्मीदवार के पास कितना अनुभव होना चाहिए |
१) चीफ जनरल मैनेजर ((Planning & Design) के लिए २५ वर्ष का अनुभव अनिवार्य है |
२) जनरल मैनेजर ((Construction) के लिए २० साल का तजुर्बा होना आवश्यक है |
३) १७ साल का अनुभव एडिशनल और जनरल मैनेजर (Safety) के लिए चाहिए |
४) एडिशनल जनरल मैनेजर (Legal) के लिए भी १७ वर्ष का अनुभव होना चाहिए |
५) जॉइंट जनरल मैनेजर (Design) के लिए १५ वर्ष का अनुभव होना चाहिए |
६) मैनेजर Design -UG और Design -Elevated के लिए ०७ वर्ष का Experience होना चाहिए |

Selection Process के लिए Interview और Medical Examination तरीका अपनाया जायगा | आवेदन के लिए General और OBC candidates के लिए ३०० रुपये शुल्क लिया जायगा | SC और ST category के उम्मीदवारों से ५० रुपये शुल्क लिए जायेगा | आवेदन का शुल्क Demand Draft के माध्यम से Chennai Metro Rail को करना पड़ेगा इसके बारे में नोटिफिकेशन में दिया गया है |

आवेदन के लिए आवेदनकर्ता के पास B.E. अथवा B.Tech की graduate डिग्री होना अनिवार्य है | और Additional General Manager (Legal) पोस्ट के लिए B.L अथवा LLB की Graduate डग्री होना आवश्यक है |

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लीक करे |

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लीक करे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *