मुंबई इनकम टैक्स में भर्ती | Income Tax Sports Quota Recruitment 2021

मुंबई इनकम टैक्स विभाग के तरफ से Sports Quota के लिए कुछ पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है | इस अधिसूचना में Income Tax Mumbai department जो Government of India के अधिकार में आता है उसके लिए भर्तियां निकली गयी है | यह भर्ती केवल meritorious sports persons के लिए निकली है | आवेदन की अंतिम तारीख २५ अगस्त २०२१ है |

इस भर्ती प्रकिया के लिए आपको पूरी जानकारी ठीक से पढ़नी होगी | हम आपको इस भर्ती से जुडी जानकारी हमारे शब्दों में बताने वाले है ताकि आप लोगो को समझने में आसानी होगी | यह भर्ती सब के लिए खुली नहीं है इसलिए ध्यान से पढ़े |

भर्ती के पोस्ट का नाम कुछ इस तरह से रहेंगे पहला Inspector of Income Tax इस पोस्ट के लिए कुल ०८ पदों की संख्या निश्चित किया गया है | दूसरे पोस्ट का नाम Tax Assistant है इस पोस्ट के लिए भर्तियों की संख्या ज्यादा है | इस पद के लिए कुल ८३ पदों की संख्या रखी गयी है | तीसरे और अंतिम पोस्ट का नाम Multi Tasking Staff (MTS) है और इस पोस्ट के लिए ६४ पदों की संख्या निश्चित की गयी है | यहाँ पर कुछ बदलाव किय गए तो हम आपको सूचित करेंगे |

आयु सिमा इस भर्ती के लिए पद के हिसाब से तय किया गया है | Inspector of Income Tax के पद के लिए आयु सिमा १८-३० साल तक है | Tax Assistant पद के लिए आयु सिमा १८ से २७ वर्ष निश्चित किया गया है | Multi Tasking Staff (MTS) पद के लिए आयु सिमा १८ से २७ तय किया गया है |

उम्मीदवार का चयन कुछ इस तरह से होगा उसके लिए कुछ Skill का होना आवश्यक है |
१) संगणक का Skill
२) ग्राउंड और प्रवीणता परीक्षा
३) दस्तावेज़ Verification

वेतन Scale Inspector of Income Tax पोस्ट में अगर उम्मीदवार का चयन हो गया तो ४४९०० रुपये से लेकर १४२४०० तक रहेगा | दूसरी पोस्ट Tax Assistant पद के लिए वेतन २५५०० से लेकर ८११०० तक रहेगा | Multi Tasking Staff (MTS) पोस्ट के लिए वेतन १८००० से लेकर ५६९०० तक रहेगा |

यह सिलेक्शन Sports के Quota के तरफ से किया जायगा इसलिए खेल के प्रकार कुछ इस तरह से है | Bridge, Athletics, Badminton, Swimming, Lawn Tennis, Shooting, Table Tennis, Squash, Weightlifting, Billiards, Wrestling, Chess, Boxing, Carrom, Basketball, Judo, Football, Gymnasitcs, Kabaddi, Body Building, Cricket और Volleyball यह खेल के प्रकार है |

आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास केटेगरी के हिसाब से एजुकेशन होना अनिवार्य है | Inspector of Income Tax के उम्मीदवार के पास किसी recognized university अथवा institute से Bachelor’s Degree उत्तीर्ण होनी चाहिए | Tax Assistant के लिए उम्मीदवार के पास कोही भी Bachelor’s Degree के साथ डाटा एंट्री वेग ८००० शब्द प्रति घंटा होना चाहिए | Multi Tasking Staff (MTS) के लिए एजुकेशन कम रखा गया है इसके लिए उम्मीदवार के पास किसी भी University अथवा Board से 10th class पास होना चाहिए |

Apply करने के लिए उमीदवार के पास Income Tax Mumbai के www.incometaxmumbai.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को सबमिट करना है | फॉर्म सबमिट होने के बाद उसके प्रिंट को लेना है ताकि भविष्य में वह आप के लिए काम आ सके |

Apply Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *