West Central Railway हमारे देश का एक महत्वपूर्ण विभाग है जिसका headquarters जयपुर में है | साथ ही भोपाल और जबलपुर में divisions भी है | रेल विभाग नौकरी के हिसाब से बहुत ही अच्छा डिपार्टमेंट है | पिछले कुछ पोस्ट में हमने आपको रेल विभाग में निकली कुछ नौकरी के बारे में बताया था |
आज हम आपके लिए फिर से एक नयी update लेकर आये है | जो आपके भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है | West Central Railway ने हाल में एक alert जारी किया है | जिसमे उन्होंने West Central Railway में निकली भर्तियों के बारे में बताया है |
अगर आप रेल परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यह आपके लिए बहुत अच्छी खबर है | अगर आप इसके बारे में सही जानकारी जानना चाहते है तो इस इनफार्मेशन को पूरा पढ़े | इसके लिए आवेदनकर्ता के पास क्या पात्रता होनी चाहिए, आयु की सिमा क्या है? आवेदन शुल्क क्या है? कौनसी डिग्री होनी चाहिए, आवेदन का तरीका क्या होगा, सब कुछ हमने इस बोल्ग में बताया है, तो अंत तक जरूर पढ़े |
इस भर्तियों में West Central Railway ने कुल ३८ पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे है | इन कुल पदों में Station Master के पद ले लिए आवेदन मांगे जा रहे है | भर्ती निकलने वाले Organization का West Central Railway है जो भारत सरकार के अधिकार में आता है यानि यह एक Railway Jobs है | कुल पदों की संख्या ३८ है | जॉब का स्थान जबलपुर, मध्य प्रदेश रहेगा और यह पूरी तरह निश्चित नहीं है |
आवेदन के लिए आवेदनकर्ता को ऑनलाइन फॉर्म www.wcr.indianrailways.gov.in वेबसाइट पर जाकर भरना पड़ेगा | पद का नाम Station Master है | आवेदन के लिए आवेदनकर्ता के पास किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए | अब इसके लिए आयु सिमा क्या निश्चित की गयी है इसके बारे में जानते है | आवेदनकर्ता की कम से कम आयु १८ साल और ज्यादा से ज्यादा आयु ४० साल होनी चाहिए |
अब अगर कोही आवेदनकर्ता इस पोस्ट को अगर join करता है तो उसका वेतन क्या रहेगा इसके लिए उसको ऑफिसियल नोटिफिकेशन West Central Railway के तरफ से मिलेगा | चयन की प्रकिया Written Test और Interview के माध्यम से रहेगा |
आवेदन की प्रकिया २६ जून २०२१ से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तारीख २५ जुलाई २०२१ है | आवेदन के लिए आपको West Central Railway के ऑफिसियल वेबसाइट www.wcr.indianrailways.gov.in पर जाना है | उसके बाद वहा पर आपको फॉर्म बिना कोही गलती के भरना है | अगर जरुरत है तो आवेदन का शुल्क भरना है | अंत में आपको आवेदन फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंट लेना है |
अगर आपको इसके बारे में कोही भी संदेह है तो आप हमारे telegram या whatapp ग्रुप को join कर हमसे सवाल पूछ सकते है |
आवेदन के लिए यहाँ क्लीक करे
नोटिफिकेशन लिंक : यहाँ क्लीक करे
Other Railway Jobs Links:
MAHA Metro Railway Recruitment 2021 | महा मेट्रो रेल कारपोरेशन भर्ती
Chennai Metro Rail Recruitment 2021 | चेन्नई मेट्रो रेल में निकली भर्ती
Southern Railway Recruitment 2021 | Southern Railway में निकली 3378 भर्तियां