Site icon Vision Government Job

नाबार्ड में १६२ मैनेजर पोस्ट के लिए भर्तियां है | NABARD Recruitment 2021

National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) हमारे देश की प्रादेशिक और कृषि बैंक के लिए डेवलपमेंट का काम करती है | यह वित्त मंत्रालय भारत सरकार के अधीन है | नाबार्ड हमारे देश के लिए बहुत जिम्मेदारी का काम कराती है | आजादी के बाद भारत सरकार को कृषि और ग्रामीण विभाग के लिए एक अलग बैंक की जरुरत चाहिए जो ग्रामीण भाग में विकास कर सके |

तब एक समिति बनायीं गयी और नाबार्ड की स्थापना बी. शिवरामन के समिति ने संसद कायदा ६१ के अधिनियम के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के लिए १९८१ को आवेदन किया | १२ जुलाई १९८२ को संसद ने इस आवेदन को मान्यता दी गयी और National Bank for Agriculture and Rural Development Act 1981 को पारित किया |

यह बैंक भारतीय रिजर्व बैंक से ग्रामीण और कृषि Development के लिए बैंको का नेतृत्व करती है | नाबार्ड को अंतराष्ट्रीय स्तर पर वर्ल्ड बैंक का भी योगदान है | आज हम आपके लिए इस बैंक से जुडी कुछ जानकारी लाए है |

अगर आप बैंक परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आप के लिए यह एक बड़ा मौका होने वाला है | नाबार्ड के तरफ से एक ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें Assistant Manager और Manager पोस्ट के भर्ती के लिए आवेदनकर्ता से आवेदन मंगवाए जा रहे है |

Online आवेदन की प्रकिया होने वाली है | यह एक Bank Jobs, Employment का प्रकार है | इस भर्ती में कुल 162 पोस्ट के लिए आवेदन मंगवाए जा रहे है | अगर आप बैंक नौकरी में इच्छुक है तो आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है | जॉब करने का स्थान कुछ निश्चित नहीं है यह पुरे भारत में कही भी हो सकता है |

आवेदन की प्रकिया १७ जुलाई २०२१ से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख ७ अगस्त २०२१ है | आवेदनकर्ता अंतिम तारीख से पहले आवेदन करे | वेतन श्रेणी Grade A Manager पोस्ट के लिए २८,१०० रुपये से शुरू होगी और Grade B मैनेजर पोस्ट के लिए ३५१०० से शुरू होगी | उम्मीदवार का चयन Written Test और Interview के माध्यम से किया जायगा |

Application का शुल्क ग्रेड A और ग्रेड बी के पोस्ट के आधार पर रहेगा Grade A Manager (RDBS & Rajbhasha) पोस्ट के लिए General और OBC उम्मीदवार के लिए ८०० रुपये है और SC,ST और PWD उम्मीदवार के लिए १५० रुपये है | Grade A के (P और SS) Manager पोस्ट के लिए General और OBC उम्मीदवार के लिए ७०० रुपये शुल्क है और SC,ST और PWD उम्मीदवार के लिए १०० रुपये है |

Grade B Manager पोस्ट के लिए आवेदन शुल्क General और OBC उम्मीदवार के लिए ९०० रुपये और SC, ST & PWD उम्मीदवार के लिए रुपये १०० रहेगा | पढ़ाई लिखाई इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास Bachelor’s अथवा Master’s degree, CA की डिग्री किसी भी मान्यताप्राप्त विश्विद्यालय से उत्तीर्ण होना चाहिए | आयु सिमा Minimum Age २१ वर्ष और Maximum Age ३० वर्ष तक रखा गया है |

इस पोस्ट के लिए आवेदन कुछ इस तरह से करे पहले www.nabard.org के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और वहा पर आप जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है | वहा पर क्लीक करे और आवेदन फॉर्म को सटीक से भरे | आवेदन फॉर्म को submit करने के बाद उसके प्रिंट आउट को फ्यूचर रेफरन्स के लिए आपके पास रखे |

ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहा क्लीक करे

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लीक करे |

Exit mobile version