भारतीय रिज़र्व बैंक भर्तियां 2022 | Reserve Bank of India Recruitment 2022

भारतीय रिज़र्व बैंक में विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकली है। इस  बैंक  भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आपको इस लेख में दी जाएगी। आवेदनकर्ता की शैक्षणिक पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, वेतन श्रेणी अदि सभी जानकारी निचे दी गई है।

भारतीय रिज़र्व बैंक में निकली इस भर्ती में विभिन्न पदों के लिए रिक्तिया उपलब्ध है। इस जॉब के लिए Online आवेदन करना होगा। इस जॉब की Location All Over India रहेगी। इस जॉब में Curator in Grade ‘A’, Architect on full time contract, Fire Officer in Grade ‘A ‘ Vacancies रहेगी।

शैक्षणिक पात्रता :

Curator in Grade ‘A’ Post के लिए आवेदनकर्ता का पास PG Degree, ३ वर्ष का Experience, अथवा इसके सम्बंधित मान्यता प्राप्त Degree होनी चाहिए।

Architect on full time contract के लिए आवेदनकर्ता का पास Bachelor of Architecture, Master of Architecture, ८ वर्ष का Experience, अथवा इसके सम्बंधित मान्यता प्राप्त Degree होनी चाहिए।

Fire Officer in Grade ‘A ‘ के लिए आवेदनकर्ता का पास B.E/B.Tech in fire engineering/safety and fire engineering, ३ वर्ष का Experience, अथवा इसके सम्बंधित मान्यता प्राप्त Degree होनी चाहिए।

आवेदनकर्ता की आयु २१ वर्ष से लेकर ४० वर्ष तक होनी चाहिए। इन Post के लिए वेतन श्रेणी ४४,५०० रहेगी।

चयन प्रक्रिया :

  • Online Examination
  • Interview

आवेदन शुल्क की बात करते है। General/OBC/EWS category के लिए ६०० रुपये रहेगी। ST/SC/PWD category के लिए १०० रुपये रहेगी। Staff के लिए आवेदन शुल्क नहीं रहेगा।

आवेदन करने के लिए निचे दिए गए सूचनाओं का पालन करे।

  • आवेदन करने के लिए Official Website www.rbi.org.in पर जाएं।
  • आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरे।
  • आवेदन शुल्क Online माध्यम से भरे।
  • आवेदन फॉर्म पूरा होने के बाद Submit Button पर Click करे।
  • आवेदन फॉर्म की Print out लेकर उसे Future Use के लिए संभलकर रखे।

महत्वपूर्ण सूचनाएं।

  • आवेदन करने से पहले official website पर जाकर पूरी जानकारी पढ़े।
  • आवेदनकर्ता दिए गए Instruction को ध्यान से पढ़े, और मान्यता प्राप्त मानदंड को पूरा करे।
  • आवेदनकर्ता अपनी Passport Size Photo और Signature को दिए गए Format में Scan करे।
  • आवेदनकर्ता महत्वपूर्ण Documents को Scan करके Upload करे।
  • आवेदनकरने की तिथि २३ मई २०२२ से लेकर १३ जून २०२२ तक रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *