भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड में ४९ पदों की भर्ती

भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड यह भारत सरकार की स्वामित्व कंपनी है | जो aerospace and defense सेक्टर में काम करती है | इस कंपनी को कर्नाटक के बेंगलरू शहर में सन १९५४ को स्थापन की गयी है | यह कंपनी संचार माध्यम के उपकरणों का निर्माण १९५६ में करती थी | भारत के All India Radio के १९६४ को रेडिओ ट्रांसमिशन का निर्माण करती थी |

सन १९६६ को रडार का उत्पादन भारतीय सेना के लिए करती थी | १९७० को यह कंपनी black & white TV के लिए tubes और microwave tubes का निर्माण किया करती थी | आपको अब अंदाजा आ गया होगा की यह एक recognize संघटन का प्रकार है | अब यह कंपनी स्मार्ट सिटी के कुछ प्रोडक्ट का निर्माण कर रही है |

Bharat Electronics Limited (BEL) ने एक ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे उन्होंने ४९ पदों के भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए जा रहे है | अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो यह न्यूज़ आपके लिए फायदेमंद हो सकती है | आवेदन करने से पहले क्या निर्देशों का पालन करना है इसके भी बारे में हमने आपको बताया है | यह जॉब सिर्फ कुछ केटेगरी के लोगो के लिए है इसके लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़े |

कुल भर्तियों की संख्या ४९ है और यह एक भारत सरकार के नौकरी का प्रकार है | नौकरी का स्थान Hyderabad रहेगा | Post का नाम इंजीनियर है और इस पद में और दो तरह के पद शामिल है जैसे Project Officer और Project Engineer कुछ इस तरह से है | आवेदन की प्रकिया ऑनलाइन होने वाली है | Bharat Electronics की यह www.bel-India.in ऑफिसियल वेबसाइट है |

Education Qualification इस भर्ति में इस तरह की है | इस कंपनी में जॉब करने के लिए उम्मीदवार के पास B.Sc, B. Tech अथवा B.E की Engineering किसी भी recognized Board से passed होना अनिवार्य है | आयु की सिमा इस जॉब के लिए ज्यादा से ज्यादा २८ साल है | वेतन के बारे में कुछ कह नहीं सकते इसके लिए क्या प्रोसेस होने वाला है यह बताया नहीं गया |

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और Interview के माध्यम से किया जाएगा | आवेदन का शुल्क जनरल और OBC Candidates के लिए ५०० रुपये है और SC/ST/PW/BD उम्मीदवार के लिए कोही शुल्क नहीं है | आवेदन २१ जुलाई २०२१ से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तारीख ४ अगस्त २०२१ है | कृपया दिय गय अवधि से पहले आवेदन करे |

आवेदन करने के लिए सबसे पहले www.bel-india.in पर जाना है वहा पर जाने के बाद दिय गय फॉर्म को ठीक से भरना है | सब इनफार्मेशन ठीक से भरने के बाद ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट करे और उसके प्रिंट को संभाल कर रखे |

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लीक कीजिये

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लीक कीजिये

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *