Air Force Agneepath Scheme में भर्तियां निकली है। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक पात्रता, आवेदन शुल्क, आयु सिमा, वेतन श्रेणी, आवेदन तिथि अदि सभी जानकारी निचे दी गई है।
Air Force Agneepath Scheme में ३५०० पदों के लिए भर्ती जारी की गई है। इस पोस्ट के लिए Online आवेदन करना होगा। इस पोस्ट की Location All Over India रहेगी।
रिक्त पद:
- Air Force Agniveer
शैक्षणिक पात्रता:
इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता का पास १०वी/१२वी, Diploma, अथवा इसके समान मान्यता प्राप्त शैक्षणिक पात्रता होनी चाहिए।
आयु सिमा:
इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु १७.५ वर्ष से लेकर २१ वर्ष तक होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया:
- Written Exam
- CASB
- Physical Efficiency Test (PET) and Physical Measurement Test (PMT)
- Adaptability Test -I, and II
- Document Verification
- Medical Examination
वेतन श्रेणी:
इस पोस्ट के लिए वेतन श्रेणी ३०००० रुपये रहेगी।
आवेदन शुल्क:
इस पोस्ट के लिए आवेदन शुल्क २५० रुपये रहेगा।
आवेदन प्रक्रिया:
- http://www.indianairforce.nic.in इस Link पर जाए।
- Air Force Agneepath Scheme Notification पर Click करे।
- Online आवेदन फॉर्म भरे।
- आवेदन फॉर्म Submit करे, और Print Out निकले।
आवेदन तिथि:
इस पोस्ट के लिए आवेदन तिथि २० जून २०२२ से लेकर ०५ जुलाई २०२२ तक रहेगी।
Latest Post: