Bangalore Metro Rail Corporation भर्तियां 2022

बैंगलोर मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (Bangalore Metro Rail Corporation Limited) ने फायर इंस्पेक्टर पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इसके सम्बंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आप रेल में फायर इंस्पेक्टर पोस्ट में नौकरी करने के लिए इच्छुक है, तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। अगर आप बैंगलोर मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड में इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है , तो इस लेख को पूरा पढ़े। आपको इस नौकरी के सम्बंधित पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है।

Banglore Metro Rail Corporation Limited (BMRCL) में निकली इन भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना है। आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता का Education Qualification क्या रहेगा, आवेदनकर्ता का चयन कैसे होगा, आवेदन शुल्क, आवेदनकर्ता की आयुसीमा, वेतन श्रेणी अदि सभी जानकारी आपको निचे दी गई है। अगर आप इस पोस्ट के लिए इच्छुक हो, तो यह आवेदन करने के लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा।

Banglore Metro Rail Corporation Limited (BMRCL) में Fire Inspector Post के लिए ६ पदों की रिक्तिया निकाली गई है। इस जॉब की Location बैंगलोर-कर्नाटक रहेगी। अगर आप बैंगलोर, कर्नाटक में नौकरी करना चाहते है, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता के पास इंजीनियरिंग की डिग्री चाहिए। आवेदनकर्ता यह आवेदन online या offline कर सकते है। आपको यहाँ official website की link दी जाएगी, उस link पर जाकर आपको आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को ०४ मई २०२२ से लेकर ०३ जून २०२२ तक समय दिया गया है।

Fire Inspector Post के लिए आवेदनकर्ता का पास B.sc , B.E और B.Tech या इसके सामान कोई भी शैक्षणिक मान्यता प्राप्त Degree होनी चाहिए। इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु ३५ होनी चाहिए। Fire Inspector Post के लिए वेतन श्रेणी ४०००० रहेगी।

आवेदनकर्ता को यह आवेदन कैसे करना है उसके सम्बंधित पूरी जानकारी निचे दी गई है। आवेदन करने के लिए निचे दिए गए सूचनाओं का पालन करे।
आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को official website पर जाकर log in करना होगा। उसकी link आगे दी गई है। www.english.bmrc.co.in इस link पर जाकर log in करे।

आवेदनकर्ता को यह आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन करना होगा।
आवेदनकर्ता आवश्कताओ के अनुसार पात्रता मानदंड पूरा करे।
आवेदनकर्ता से आवेदन शुल्क माँगा जाता है तो ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
आवेदन फॉर्म पूरा होने के बाद submit button पर click करे।

आवेदन फॉर्म submit करने के बाद उसकी print out लेकर उसे future use के लिए संभलकर रखे।
आवेदनकर्ता आवेदन फॉर्म और जरुरी documents की photocopies दिए गए address पर submit करे।

महत्वपूर्ण सूचना।
आवेदन करने से पहले आवेदनकर्ता दिए गए official link पर जाकर पूरी जानकारी पढ़े उसके बाद आवेदन करे। आवेदन फॉर्म भरते समय दिए गए सभी instruction का पालन करे। आवेदन करने की अंतिम तिथी ०३ जून २०२२ है है ध्यान में रखे। दिए गए सभी सूचनाओं का पालन करे।

Other Railway Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *