भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भर्ती २०२२ | BEL Recruitment 2022

भारत सरकार ने BEL (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) में भर्तियां निकाली है। इसके सम्बंधित नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में Engineer, Officer Post की नौकरी उपलब्ध है। अगर आप इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हो, तो आपको इस पोस्ट की पूरी जानकारी होनी चाहिए। आपको इस नौकरी के सम्बंधित पूरी जानकारी इस लेख में दी जाएगी।

Bharat Electronics Limited (BEL) में निकली इन भर्ती में नौकरी करने के लिए आप इच्छुक हो, तो इस लेख को पूरा पढ़े। आपको यहाँ इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की शैक्षणिक पात्रता, आवेदनकर्ता की चयन प्रक्रिया, आवेदनकर्ता की आयु सिमा, वेतन श्रेणी, आवेदन शुल्क अदि सभी जानकारी आपको इस लेख में दी गई है।

यह एक Central Government Job है। इस पोस्ट में ५५ पदों के लिए रिक्तिया उपलब्ध है। इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता को Online आवेदन करना होगा। इस पोस्ट की Location पंचकुला रहेगी। इस जॉब  में Trainee Engineer Post के लिए ३८ पदों की रिक्तिया उपलब्ध है, और Project Engineer/Officer Post के लिए १७ पदों की रिक्तिया उपलब्ध है। इस पोस्ट के लिए Online आवेदन कैसे करना है उसकी जानकारी निचे दी गई है।

Bharat Electronics Limited (BEL) में निकली इन भर्ती के लिए आवेदनकर्ता का पास B.E/B.Tech in Electronics, Mechanical,  Civil, MBA, १ या २ वर्ष का Experience होना चाहिए, अथवा इसके सामान कोई भी शैक्षणिक पात्रता होनी चाहिए।

इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु कम से कम २८ वर्ष होनी चाहिए, और ज्यादा से ज्यादा ३२ वर्ष होनी चाहिए। इस पोस्ट के लिए वेतन श्रेणी ३०००० रुपये से लेकर ५५००० रुपये रहेगी। इस पोस्ट की चयन प्रक्रिया की बात करे तो पहले आवेदनकर्ता का Written Test होगा, उसके बाद Interview होगा।

Bharat Electronics Limited (BEL) में निकली इन भर्ती का आवेदन करना हो, तो निचे दिए गए सूचनाओं का पालन करे।

  • आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को इस पोस्ट की Official Website पर Log In करना होगा। bel-india.in इस Link पर जाकर Log In करे।
  • आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरे।
  • आवेदन शुल्क online माध्यम से भरे।
  • आवेदन फॉर्म पूरा होने के बाद Submit Button पर Click करे।
  • आवेदन फॉर्म की Printout लेकर उसे future use के लिए संभालकर रखे।

महत्वपूर्ण सूचनाएं।

आवेदन करने से पहले आवेदनकर्ता इस पोस्ट के सम्बंधित पूरी जानकारी पढ़े। दिए गए link पर जाकर ध्यान से पढ़े।

आवेदनकर्ता दिए गए सभी Instruction का पालन करे, और पात्रता मानदंड को पूरा करे।

आवेदन फॉर्म भरते समय ध्यान से पूरी जानकारी भरे।

आवेदन करने की तिथि १७ मई २०२२ से लेकर ०१ जून २०२२ ध्यान रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *