BIRAC Recruitment 2022 | BIRAC में निकली भर्तियां

Biotechnology Industry Research Assistance Council (BIRAC) के लिए २०२२ में भर्तिया निकली है। यह आवेदन officer पद के लिए है। अगर आप इस पद में नौकरी करना चाहते है। तो इस blog के अंत तक बने रहिए। इसमें आपको पुरी जानकारी दी गई है।

इस पोस्ट में इच्छुक उम्मीदवार के लिए various vacancies उपलब्ध है। यह नौकरी चेन्नई में है। अगर आप इस जॉब के लिए इच्छुक है तो आप यह आवेदन कर सकते है। यह आवेदन आप ऑनलाइन/ऑफलाइन कर सकते है। आपको इस पोस्ट की लिंक इस blog में दी गई है। उस लिंक पर जाकर आप आवेदन कर सकते है।

इस पोस्ट में ३ प्रकार की vacancies उपलब्ध है। Principal consultant, Sr. Consultant, Officer Finance & Accounts यह vacancies उपलब्ध है। इस संघटन का नाम Anna University है। यह government job है। यह तमिलनाडु Government जॉब का प्रकार है।

अभी इस जॉब के Qualification  के बारे में जानते है। इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास B.com, MBA, Graduation, Post Graduation Degree या किसी भी मान्यता प्राप्त University से उत्तीर्ण हाना चाहिए।

अब हम इस पोस्ट के आयु सिमा के बारे में बात करेंगे।

१ ) Principal consultant इस पद के लिए आवेदन कर्ता की आयु सिमा ६० वर्ष के भीतर होनी चाहिए।

२ )Sr. Consultant इस पद के लिए आवेदनकर्ता की आयु सिमा  ५० वर्ष के भीतर होनी चाहिए।

३ ) Officer Finance & Accounts इस पद के लिए आवेदन कर्ता की आयु सिमा ३० वर्ष के भीतर होनी चाहिए।

अगर आप इन मेसे किसी भी प्रकार में आते हो तो आप यह आवेदन कर सकते है।

अगर हम इस पोस्ट की वेतन श्रेणी के बारे में बात करे तो अधिसूचना के अनुसार इस पोस्ट की वेतन श्रेणी ४०००० से लेकर १९०००० तक रहेगी। इस पोस्ट में नौकरी के लिए आवेदनकर्ता का चयन Interview माध्यम से होगा।

अगर आप यह आवेदन करना चाहते है तो निचे गए सूचनाओं का पालन करे।

१) www.birac.nic.in इस official link पर log on करे।

२) इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

३) आवेदन फॉर्म submit करने से पहले आवेदन कर्ता दिए गए सभी information की पूर्ति हो चुकी या नहीं उसकी जांच करे।

४) अगर form submit करते समय आपसे आवेदन शुल्क माँगा जाता है तो उसकी पूर्ति करे।

५) online form submit करने के बाद उसकी Printout ले और उसे future उसे के लिए संभल कर रखिए।

६)नोटिफकेशन में दिए गए address पर Document की photocopies भेजिए।

महत्वपूर्ण सुचना है की आवेदन करने से पहले अदि सुचना में दिए गए Instruction को ध्यान से पढ़िए फिर आवेदन कीजिये।  इस blog के अंत में आपको लिंक दी जाएगी।

आवेदन करने की तिथि २६ अप्रैल २०२२ से लेकर ०६ मई २०२२ तक की रहेगी। आप यहाँ आवेदन करना चाहते है तो इन तिथि को ध्यान में रखकर आवेदन कीजिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *