Border Roads Organization Recruitment 2022 | ८७६ पदों पर भर्ती

Border Roads Organization (BRO) ने ८७६ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार Official Website पर जाएं, और पूरी जानकारी पढ़े। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि ३० मई २०२२ से लेकर १४ जुलाई २०२२ तक रहेगी।

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक पात्रता, आयु सिमा, वेतन श्रेणी, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया अदि सभी जानकारी आपको या दी जाएगी।

Border Roads Organization (BRO) में ८७६ पदों के लिए भर्ती निकली है। Store Keeper Technical Post के लिए ३७७ पद, और Multi-Skilled Worker (Driver Engine Static) Post के लिए ४९९ पद उपलब्ध है। इस जॉब की Location All Over India रहेगी। आवेदनकर्ता को इस जॉब के लिए Offline आवेदन करना होगा।

शैक्षणिक पात्रता :

Store Keeper Technical इस Post के लिए आवेदनकर्ता का पास १२ वि, अथवा इसके सामान मान्यता प्राप्त शैक्षणिक पात्रता होनी चाहिए।

Multi-Skilled Worker (Driver Engine Static) इस Post के लिए आवेदनकर्ता का पास १० वि, अथवा इसके सामान मान्यता प्राप्त शैक्षणिक पात्रता होनी चाहिए।

Border Roads Organization (BRO) में निकली इन भर्ती के लिए आवेदनकर्ता की आयु कम से कम १८ वर्ष और ज्यादा से ज्यादा २७ वर्ष तक रहेगी।

वेतन श्रेणी :

Store Keeper Technical Post के लिए वेतन श्रेणी १८००० रुपये से लेकर ६३२०० रुपये तक रहेगी।

Multi-Skilled Worker (Driver Engine Static) Post के लिए वेतन श्रेणी १८००० रुपये से लेकर ५६९०० रुपये तक रहेगी।

चयन प्रक्रिया :

  • Written Exam
  • Physical Efficiency Test
  • Practical Test (Trade Test)
  • Primary Medical Examination (PME)

आवेदन शुल्क :

General/OBC/EWS/Ex-servicemen Category के लिए आवेदन शुल्क ५० रुपये रहेगा।

SC/ST Category के लिएआवेदन शुल्क नहीं रहेगा।

आवेदन प्रक्रिया :

  • Official Website “www.bro.gov.in” इस link पर जाए।
  • आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरे।
  • आवेदन फॉर्म को Download करे।
  • आवेदन फॉर्म की Printout निकले।
  • आवेदन फॉर्म की Printout और जरुरी Documents दिए गए Address पर Submit करे।

Address:

“Commandant, GREF CENTER, Dighi Camp, Pune-411 015”

महत्वपूर्ण सूचनाएं।

  • आवेदन करने से पहले Official Website पर जाकर पूरी जानकारी पढ़े।
  • आवेदन फॉर्म और Documents को अंतिम तिथि से पहले दिए गए Address पर Submit करे।
  • आवेदन फॉर्म Submit करने की अंतिम तिथि १४ जुलाई २०२२ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *