C-DAC में निकली Project और Manager की भर्ती | C-DAC Latest Job News 2021

Centre for Development of Advanced Computing (C-DAC) संस्था हमारे देश में सुपरकम्पूटर बनाने के लिए जाना जाता है | यह हमारे देश की एक ऐसी सुपरकम्पूटर बनाने वाली संस्था है जो भारत सरकार के अधिनियम में आती है | Centre for Development of Advanced Computing की स्थापना नवम्बर १९८८ को हुयी है |

जब अमेरिका से हम सुपरकम्प्युटर खरीदना चाहते थे उस समय अमेरिका ने भारत को सुपर कंप्यूटर देने से मना किया था | नुक्लियर वेपन्स और जो डिफैने के लिए उस वक्त सुपरकम्प्युटर की बहुत जरुरत होती थी | डॉक्टर विजय भास्कर को इस (C-DAC) का डायरेक्टर चुना गया था | १९९० में Centre for Development of Advanced Computing (C-DAC) ने दुनिया का दूसरा ऐसा सुपरकम्प्युटर बनाया जो दुनिया में पहले सिर्फ अमेरिका ने बनाया था |

आज हम आपके लिए (C-DAC) में निकली कुछ भर्तियों के बारे में बताने वाले है | उन्होने ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है | (C-DAC) ने Project Engineer और Project Manager पदों के लिए भर्तियां निकली है | यह करियर के लिए बहुत ही बढ़िया मौका है | जॉब पोस्ट निकालने वाले Organization का नाम Centre for Development of Advanced Computing है |

यह एक Central Govt Jobs का प्रकार है | रिक्त पदों की संख्या 67 बताई गयी है | नौकरी करने का स्थान Uttar Pradesh है | आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को ऑनलाइन वेबसाइट www.cdac.in पर विजिट करना होगा | आयु की मर्यादा ज्यादा से ज्यादा ५० वर्ष रखी गयी है और कम से कम उम्र की कोही भी सिमा नहीं है |

आवेदनकर्ता के पास Graduate या Diploma की डिग्री इन B.E., B.Tech. और MCA की Graduate की डिग्री किसी भी recognized Board से उत्तीर्ण होनी चाहिए | सैलरी पैकेज उन्होंने बहुत ही बढ़िया दिया है | सैलरी पैकेज रुपये ९,१९,२००/- दिया गया है | यह वार्षिक है या मासिक यह हम आपको नै बता सकते | इसके लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पड़े हमे अंत में उसका लिंक दे दिया है |

चयन की परकीया की अब बात करते है की उम्मीदवार का चयन कैसे किया जायेगा | उम्मीदवार चयन के लिए उन्होंने दो तरह के mode रखे गए है | पहला तो Written Test और दूसरा Interview. जो उम्मीदवार Written Test में पास हो जायेगा उसका Interview लेकर अंतिम उम्मीदवार का चयन किया जायेगा |

आवेदन की तारीख १३ जुलाई २०२१ से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तारीख २७ जुलाई २०२१ है | जो उम्मीदवार इस जॉब पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहता है वह समय से पहले आवेदन करे | आवेदन कैसे करना है उसके बारे में जानते है | पहले तो आपको www.cdac.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है | वहा जाने के बाद आपको फॉर्म को बिना कुछ गलती के ठीक से भरना है | आप उस सिलेक्शन criteria के अंदर आते है या नहीं उसे भी ठीक से देखना है |

अंत में सब्मिट बटन पर क्लीक करके उसके प्रिंट को संभाल कर रखना है | आवेदन करने से पहले हमने आपको नोटिफिकेशन का लिंक दिया है उसे एक बार जरूर पढ़े |

नोटिफिकेशन लिंक : यहाँ क्लीक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *