Central Coalfields Limited (CCL) में भर्तियां निकली है। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया, आवेदनकर्ता की शैक्षणिक पात्रता, चयन प्रक्रिया, वेतन श्रेणी अदि पूरी जानकारी निचे दी गई है।
CCL में ११ Accountant पदों के लिए भर्तियां निकली है। इस पोस्ट के लिए Offline आवेदन करना होगा। इस जॉब की Location रांची रहेगी।
रिक्त पद :
- Accountant
- T&S Grade-A
शैक्षणिक पात्रता :
इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता का पास CA अथवा इसके सामान मान्यता प्राप्त शैक्षणिक पात्रता होनी चाहिए।
आयु सिमा :
इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु सिमा की जानकारी Official Notification में दी जाएगी।
वेतन श्रेणी :
इस पोस्ट की वेतन श्रेणी की जानकारी Official Notification में दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया :
- Interview
आवेदन प्रक्रिया :
- “http://www.centralcoafields.in” इस website पर जाए।
- Offline आवेदन फॉर्म को Download करे।
- आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरे।
- आवेदन फॉर्म और जरुरी Documents Official Website में दिए गए address पर Submit करे।
आवेदन तिथि :
इस पोस्ट की आवेदन तिथि २० मई २०२२ से लेकर १८ जून २०२२ तक रहेगी।