Central University of Kashmir में ११७ पदों के लिए भर्तियां निकली है। उसके सम्बंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस पोस्ट के लिए इच्छुक उम्मीदवार को Online/Offline आवेदन करना होगा। इस पोस्ट के सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए Official Website पर जाए।
Central University of Kashmir में निकली इन भर्ती के लिए आवेदनकर्ता की शैक्षणिक पात्रता, आयु सिमा, वेतन श्रेणी, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क अदि सभी जानकारी आपको निचे दी गई है।
इस भर्ती के लिए ११७ पदों की रिक्तिया निकाली गई है। Professor Post के लिए १८ पद, Associate Professor Post के लिए ४३ पद, Assistant Professor Post के लिए ५६ पदो की रिक्तिया है। इस जॉब की Location Ganderbal – Jammu & Kashmir रहेगी।
इन Post के लिए आवेदनकर्ता का पास Bachelor’s Degree, Master’s Degree, B.E/B.Tech, M.E/M.Tech, MBA, M.Com, B.Ed, M.Ed, B.Pharm, M.Pharm, B.S, M.S, CA, ICWA, PGDM, Ph.D अथवा इसके सामान मान्यता प्राप्त Degree होनी चाहिए।
इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु सिमा ६५ वर्ष या उससे कम होनी चाहिए। इस पोस्ट के वेतन श्रेणी की जानकारी Official Notification में पढ़े।
चयन प्रक्रिया :
- Written Exam
- Interview
आवेदन शुल्क:
SC/ST/PWD Category के लिए ७५० रुपये रहेगा।
Other Category के लिए १५०० रहेगा।
आवेदन प्रक्रिया :
- Central University of Kashmir के Official Website “www.cukashmir.ac.in” पर जाए।
- आवेदनकर्ता Online आवेदन फॉर्म भरे।
- आवेदनकर्ता पात्रता मानदण्ड को पूरा करे।
- आवेदन शुल्क Online माध्यम से भरे।
- आवेदन फॉर्म पुरा होने के बाद Submit Button पर Click करे।
- आवेदन फॉर्म की Print Out लेकर उसे Future Use के लिए संभलकर रखे।
आवेदन तिथि :
Online आवेदन करने की तिथि ०९ मई २०२२ से लेकर ३० जून २०२२ तक रहेगी।
Offline आवेदन करने की तिथि ०९ मई २०२२ से लेकर ०९ जुलाई २०२२ तक रहेगी।
Address:
“Recruitment Section, Central University of Kashmir, Ganderbal”.