Chennai Metro Rail Recruitment 2021 | चेन्नई मेट्रो रेल में निकली भर्ती

Chennai Metro Rail Recruitment 2021हाल में ही Chennai Metro Rail Limited में कुछ Manager पदों की भर्तियां निकली है | जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहता है वो कर सकता है | इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना है और उसके लिए क्या eligible criteria है उसके बारे में भी हम बताने वाले है | इस आवेदन से जुडी पूरी जानकारी जानने के लिए और आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आगे तक पढ़े | जो भी उम्मीदवार रेल विभाग में नौकरी की करना चाहता है यह उसके लिए बड़ा अवसर है |

Organization Name : चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड | Chennai Metro Rail Limited

जॉब केटेगरी (Job Category) : Railway Department

पदों की संख्या : ०५

नौकरी का स्थान : चेन्नई

आवेदन प्रकिया : Offline आवेदन Email के माध्यम से करे |

Vacancies के बारे में Details जानकारी :
१) जनरल मैनेजर | General Manager (BIM)
२) डेपुटी जनरल मैनेजर फाइनेंस और एकाउंट्स | Deputy General Manager (Finance & Accounts)
३) डेपुटी मैनेजर (Planning) | Deputy Manager (Planning)

आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास क्या पात्रता होनी चाहिए |
आवेदनकर्ता Graduate की डिग्री किसी मान्यताप्राप्त University से उत्तीर्ण होना चाहिए |

आवेदनकर्ता की आयु मर्यादा :
१) आवेदनकर्ता की उम्र ४३ साल से ज्यादा होनी चाहिए |

वेतन श्रेणी :
६०,०००/-

सिलेक्शन क्राइटेरिया :
१) आवेदनकर्ता को पहले Written Test देना होगा |
२) जो भी आवेदनकर्ता के Written Test में उत्तीर्ण होंगे उनका सिलेक्शन Interview के माध्यम से होगा |

आवेदन शुल्क :
१) जनरल और OBC Candidates के लिए रुपये ३००/-
२) SC और ST Candidates के लिए रुपये ५०/-

आवेदन करने की प्रकिया क्या है |
१) सबसे पहले Chennai Metro Rail Limited ऑफिसियल वेबसाइट www.chennaimetrorail.org पर visit करे |
२) Offline आवेदन फॉर्म को Download करना है |
३) आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना है |
४) आवेदन के fee को भरे
५) आवेदन फॉर्म के साथ में आवश्यक photocopies को senthil.s@cmrl.i इस Email address पर भेजे

आवेदन भेजने के लिए डाक का पता | Postal Address :
Joint General Manager (Human Resources),
Chennai Metro Rail Service Limited,
Admin Building, CMRL Depot.,
Poonamallee High Road,
Koyambedu, Chennai – 600107

आवेदन करने की तिथि :
१) आवेदन प्रकिया १५ में २०२१ से शुरू हो चुकी है |
२) आवेदन प्रकिया १५ जुलाई २०२१ को समाप्त हो जाएगी |

अगर इस भर्ती के बारे में Chennai Metro Rail डिपार्टमेंट से कुछ बदलाव होते है | तो आपको इसके बारे में तुरंत सूचित किया जायेगा |

धन्यवाद् |

Other Railway Jobs Link :

Southern Railway Recruitment 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *