आज हम आपके लिए हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में हाल में ही एक जॉब notification जारी किया है इसके बारे में update देने वाले है | इस जॉब अलर्ट में Hindustan Shipyard Limited में कुछ रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे है | इस जॉब अलर्ट में Assistant Manager के पोस्ट के लिए आवेदन मांगे जा रहे है | जो भी उम्मीदवार इस जॉब के रूचि रखता है उसके लिए यह एक बड़ा अवसर है | जो भी आवेदनकर्ता इस जॉब में को apply करना चाहता है उसे इस जॉब के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए उसको आवेदन से पहले जरूर पढ़े |
रिक्त पदों की संख्या : ५३
Organization Name : हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड | Hindustan Shipyard Limited
Job Category : सेंट्रल गवर्नमेंट नौकरी | Central Government Job
जॉब लोकेशन : विशाखापट्टनम | Visakhapatnam
रिक्त पदों का विवरण :
१) मैनेजर (Manager)
२) डेपुटी मैनेजर (Deputy Manager)
३) अडिशनल जनरल मैनेजर (Additional General Manager)
४) जनरल मैनेजर (General Manager)
५) डेपुटी प्रोजेक्ट अफसर (Deputy Project Officer)
६) प्रोजेक्ट मैनेजर (Project Manager)
७) चीफ प्रोजेक्ट अफसर (Chief Project Officer)
८) वरिष्ठ कंसलटेंट (Senior Consultant)
९) कंसलटेंट (Consultant)
आवेदन के लिए पात्रता :
१) आवेदनकर्ता के पास किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से B.E / B.Tech की उत्तीर्ण Degree होनी चाहिए |
आयु की सिमा :
१) ४८ वर्ष से ज्यादा उम्र नहीं होनी चाहिए |
वेतन श्रेणी :
१) ५०,०००/- से लेकर १,६०,०००/-
चयन का तरीका :
१) लिखित परीक्षा
२) साक्षात्कार (Interview)
आवेदन शुल्क :
१) जनरल और OBC उम्मीदवारों के लिए रुपये ३००/-
२) SC/ST और PH Candidates के लिए कोही शुल्क नहीं है |
आवेदन का अवधि :
१) आवेदन की प्रकिया २३ जून २०२१ से शुरू होगी |
२) आवेदन की अंतिम तारीख ३० अगस्त २०२१ है |
Hindustan Shipyard Limited के लिए आवेदन कैसे करना है |
१) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के www.hslvizag.in website पर जाना है |
२) online application को ध्यान से भरना है |
३) अगर जरुरत है तभी आवेदन शुल्क को भरना है |
४) आप्लिकेशन फॉर्म को submit करना है |
४) application form के प्रिंट को future reference के लिए संभाल कर रखना है |
पूरी जानकारी पढ़ने के लिए धन्यवाद् |