HPPSC Recruitment 2021 | हरियाणा लोक सेवा आयोग में १७ पदों की निकली भर्तियां

HPPSC Recruitment 2021 | हरियाणा लोक सेवा आयोग में १७ पदों की निकली भर्तियां

हिमाचल प्रदेश के लोकसेवा आयोग में कुछ भर्तियां निकली है | इस Himachal Pradesh Public Service Commission के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते है | इस आवेदन में Assistant Engineer के पोस्ट के लिए आवेदन मांगे जा रहे है | जो भी उम्मीदवार Apply करना चाहता है उसको इस आवेदन के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए | आवेदन से पहले उम्मीदवार के पास क्या पात्रता होनी चाहिए उसके बारे में भी हम आपको बताने वाले है | इसके लिए निचे दिए गए जानकारी को ठीक से पड़े | यह सब भर्तियां केंद सरकार के अंतर्गत में आती है |

आवेदन के लिए उम्मीदवार की पात्रता
आवेदनकर्ता किसी मान्यताप्रात बोर्ड से Diploma, Degree, B.E एव B.Tech में उत्तीर्ण होना चाहिए |

पदों की संख्या : १७

नौकरी करने का स्थान : हिमाचल प्रदेश

भर्ती के पदों का विवरण :
१) सहायक अभियंता (कार्यकारी प्रशिक्षु-पर्यावरण) | Assistant Engineer (Executive Trainee-Environment)
रिक्त पदों की संख्या : ०२

२) उप निदेशक (सैनिक कल्याण) | Deputy Director (Sainik Welfare)
रिक्त पदों की संख्या : ०७

३) सहायक अभियंता (कार्यकारी प्रशिक्षु-यांत्रिक) | Assistant Engineer (Executive Trainee-Mechanical)
रिक्त पदों की संख्या : ६

४) मत्स्य पालन के सहायक निदेशक | (Assistant Director of Fisheries)
रिक्त पदों की संख्या : २

उम्मीदवार आयु मर्यादा :
यह सलेक्शन की नियम अनुसार रहेगा |

वेतन श्रेणी :
रुपये १०,०००/- से ३९,१०० तक रहेगा |

चयन की प्रकिया : 
उम्मीदवार को पहले लिखित परीक्षा देनी पड़ेगी और जो छात्र उसमे उत्तीर्ण होंगे उनका सिलेक्शन Interview के माध्यम से किया जायेगा |

उम्मीदवार आवेदन शुल्क :
१) General और OBC उम्मीदवार के लिए रुपये ४००/- निश्चित की है |
२) SC/ST उम्मीदवार के लिए रुपये रूपये १००/- निश्चित की है |

आवेदन तारीख :
आवेदन २९ में २०२१ से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तारीख २६ जून २०२१ तक रहेगी | कृपया आवेदन तारीख से पहले आवेदन करे

आवेदन कैसे करना है |
१) सबसे पहले http://www.hppsc.hp.gov.in/ के ऑफिसियल website पर जाए |
२) Apply ऑनलाइन पर क्लीक करना है |
३) आप अगर पहली बार आवेदन कर रहे है तो सबसे पहले अपनी प्रोफाइल क्रिएट कर लीजिये |
३) आवेदन से जुडी जानकारी को ध्यान से भरे
४) आवेदन से जुडी शुल्क को भरे
५) आवेदन फॉर्म submit करे
६) future reference लिए आवेदन पत्र का printout लें।

Other Links

SBI Recruitment 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *