हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में भर्तियां निकली है। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया, आवेदनकर्ता की शैक्षणिक पात्रता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, वेतन श्रेणी अदि पूरी जानकारी निचे दी गई है।
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में १८ Engineer पदों के लिए भर्तियां निकली है। इस पोस्ट के लिए Offline आवेदन करना होगा। इस जॉब की Location हिमाचल प्रदेश रहेगी।
रिक्त पद :
Junior Engineer
शैक्षणिक पात्रता :
इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता का पास Diploma अथवा Degree या इसके सामान मान्यता प्राप्त शैक्षणिक पात्रता होनी चाहिए।
आयु सिमा :
इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु सिमा की जानकारी Official Notification में दी जाएगी।
वेतन श्रेणी :
इस पोस्ट की वेतन श्रेणी १०९०० रुपये से लेकर ३४८०० रहेगी।
चयन प्रक्रिया :
- Interview
आवेदन प्रक्रिया :
- “http://www.hpseb.in” इस website पर जाए।
- Offline आवेदन फॉर्म को Download करे।
- आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरे।
- आवेदन फॉर्म और जरुरी Documents Official Website में दिए गए address पर Submit करे।
आवेदन तिथि :
इस पोस्ट की आवेदन तिथि २५ मई २०२२ से लेकर २३ जून २०२२ तक रहेगी।