हमारे देश के इंडस्ट्रियल सेक्टर को जब वित्तीय और इन्वेस्टमेंट सेवा की जरुरत थी उस समय IDBI Bank का योगदान महत्वपर्ण रहा है | IDBI Bank का फुल फॉर्म Industrial Development Bank of India है | इस बैंक की स्थापना सन १९६४ को हुयी है | इस बैंक का मुख्य कर्तव्य नय एव पुराने बैंक को वित्तीय सेवा देना है |
इस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक फंड देता है और यह बैंक Reserve Bank of India के अधिनियम में काम करता था | २९ जून २०१८ को भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बैंक की जिम्मेदारी को Government of India को सौप दी है |
आज हम आपको इस बैंक में निकली कुछ भर्तियों के बारे में बताने वाले है Industrial Development Bank of India ने एक ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है | इस नोटिफिकेशन में IDBI Bank में निकली भर्तियों के बारे में सूचना दी गयी है | इस भर्ती में कुल ९२० पोस्ट है | पद का नाम Executive है |
यह एक बैंक जॉब है | यह जॉब किसी लिमिटेड Location के लिए नहीं है यह All Over India रहने वाले है | आवेदन के लिए उम्मीदवार की Minimum आयु २० वर्ष और Maximum आयु २५ साल बताई गयी है | वेतन Scale रुपये २९००० से लेकर ३४००० तक रहेगा | उम्मीदवार चयन का तरीका Online Test और Personal Interview के माध्यम से होगा |
आवेदन के लिए आवेदन शुल्क General और OBC उम्मीदवार के लिए रुपये १००० और SC/ST उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क २०० रुपये है | आवेदन के प्रकिया ४ अगस्त २०२१ शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तारीख १८ अगस्त २०२१ है | आवेदनकर्ता के पास किसी भी recognized Board or University से बैचलर की डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए |
आवेदन करने के लिए Industrial Development Bank of India के official website www.idbibank.in पर visit करना है वेबसाइट पर जाने के बाद IDBI Bank के Recruitment Notification पर click करना है | ऑनलाइन फॉर्म को सही भरना है | फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके उसका प्रिंट आउट लेना है |