Indbank Merchant Banking Services Limited में कुछ पदों के लिए भर्तियां निकली है आप लोग अगर Merchant Banking में नौकरी की इच्छा रखते है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | Indbank का एक ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है इस नोटिफिकेशन में कुछ भर्तियों के लिए आवेदनकर्ता से आवेदन मांगे जा रहे है |
इस भर्ती में कुल २७ पदों के लिए भर्तियां निकाली गयी है | आवेदन की प्रकिया क्या है इसके बारे में हमने आप लोगो को बताया है कृपया निचे दिय गए निर्देशों का पालन करना है | पोस्ट का नाम Staff Head Posts है | यह बैंक एक Merchant Banking Services देता है | नौकरी करने का स्थान Chennai रहने वाला है |
आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को recruitment@indbankonline.com पर e-mail करना होगा इसके बारे में हम आपको बताने वाले है | इस पोस्ट के लिए पदों का विवरण इस तरह से है |
१) Depository Participant हेड
२) आकउंट ओपनिंग हेड
३) Depository Participant Staff
४) ब्रांच हेड (Retail Loan counselor)
५) फील्ड स्टाफ (Retail Loan counselor)
आयु की सिमा इस पद के लिए Minimum Age २१ साल और अधिकतम आयु ३० वर्ष होनी चाहीये | वेतन श्रेणी की अगर बताय जाय तो रुपये १५०००० से लेकर ८५०००० तक रहेगा | यह पुरे साल वेतन पैकेज रहेगा | उम्मीदवार का चयन के लिए Indbank बैंक ने दो तरह के चरणों का चुनाव किया है | पहला चयन का तरीका Written Exam है और दूसरा Interview के माध्यम से उम्मीदवार का अंतिम चयन किया जाएगा |
शिक्षा की सिमा इस पोस्ट के लिए Bachelor’s Degree और Master’s Degree जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहता है | तो उसके पास यह दोनों डिग्री होनी चाहिए वह भी किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से | आवेदन की प्रकिया २१ जुलाई २०२१ से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तारीख १३ अगस्त २०२१ है |
अब जानते है की आवेदन कैसे करना है तो इसके लिए आपको निचे दिय गए सूचनाऍ का पालन करना है |
१) Indbank के ऑफिसियल वेबसाइट www.indbankonline.com पर जाना है |
२) आवेदन के बारे में दिय गए निर्देशों को पढ़ना है |
३) आवेदन का फॉर्म उम्मीदवार को recruitment@indbankonline.com इस ईमेल पर send करना है |
इस आवेदन से जुडी नोटिफिकेशन को पढ़ने के लिए यहाँ क्लीक करे |