Indian Air Force Recruitment 2022 | Indian Air Force भर्ति

Indian Air Force में २८३ पदों के लिए भर्तियां निकली है। इस पोस्ट की आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक पात्रता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क अदि सभी जानकारी निचे दी गई है।

Indian Air Force में Group-A के लिए २८३ पदों की रिक्तिया निकली है। इस जॉब की Location All Over India रहेगी। इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता को Online आवेदन करना होगा।

शैक्षणिक पात्रता:

  • AFCAT Entry: इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता का पास १०वी, १२वी, B.E/B.Tech अथवा इसके समान मान्यता प्राप्त शैक्षणिक पात्रता होनी चाहिए।
  • Meteorology Entry: इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता का पास १०वी, १२वी, Post Graduate Degree अथवा इसके समान मान्यता प्राप्त शैक्षणिक पात्रता होनी चाहिए।
  • NCC Special Entry: इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता का पास १०वी, १२वी, Degree अथवा इसके समान मान्यता प्राप्त शैक्षणिक पात्रता होनी चाहिए।

आयु सिमा :

इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु २० वर्ष से लेकर २६ वर्ष तक होनी चाहिए।

वेतन श्रेणी :

इस पोस्ट के लिए वेतन श्रेणी ५६१०० रुपये से लेकर १७७५० रुपये तक रहेगी।

चयन प्रक्रिया :

  • Written Exam
  • Air Force Selection Board (AFSB)
  • Merit List

आवेदन प्रक्रिया :

  • http://www.indianairforce.nic.in इस website पर जाए।
  • Online आवेदन फॉर्म भरे।
  • Online माध्यम से आवेदन शुल्क भरे।
  • आवेदन फॉर्म पूरा होने के बाद Submit करे।
  • आवेदन फॉर्म की Print Out लेकर उसे Future Use के लिए संभलकर रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *