Indian Army Agnipath में भर्तियां निकली है। इस पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक पात्रता, वेतन श्रेणी, आवेदन शुल्क, आयु सिमा अदि सभी जानकारी निचे दी जाएगी।
Indian Army Agnipath में ४६००० पद के लिए भर्ती निकली है। इस पोस्ट के लिए Online आवेदन करना होगा। इस पोस्ट की Location All Over India रहेगी।
रिक्त पद:
- Agniveer (General Duty)
- Agniveer Tech
- Agniveer Clerk/Store Keeper Technical
- Agniveer Agniveer
शैक्षणिक पात्रता:
इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता का पास ८वी, १०वी, १२वी या इसके समान मान्यता प्राप्त शैक्षणिक पात्रता होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया:
- Physical Fitness Test
- Medical Test
आयु सिमा:
इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु १७.५ वर्ष से लेकर २५ वर्ष तक रहेगी।
वेतन श्रेणी:
इस पोस्ट के लिए वेतन श्रेणी ३०००० से लेकर ४०००० तक रहेगी।
आवेदन प्रक्रिया:
- http://www.indianarmy.nic.in इस Link पर जाए।
- Online आवेदन फॉर्म भरे।
- आवेदन फॉर्म Submit करे।
- आवेदन फॉर्म की Print Out लेकर Future Use के लिए संभलकर रखे।
आवेदन शुल्क:
आवेदन शुल्क की जानकारी Official Notification में दी जाएगी।
आवेदन तिथि:
२० जून २०२२ से लेकर ASAP (As Soon As Possible)।