Indian Bank भर्तियां 2022 | Vision Government Job Alert

इंडियन बैंक ने ३१२ पदों के लिए भर्तियां निकाली है।उसके सम्बंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हो, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। अगर आप बैंक में नौकरी करने के लिए इच्छुक हो, तो यह मौका मत गवाइए। यह आप के लिए सुनहरा अवसर है। इस नौकरी की पूरी जानकारी आपको इस लेख में दी जाएगी।

इंडियन बैंक में Specialist Officers Post के लिए निकाली इन भर्ती के लिए आवेदनकर्ता की शैक्षणिक पात्रता क्या होनी चाहिए, आवेदनकर्ता का चयन कैसे होगा, आवेदनकर्ता की आयुसीमा क्या रहेगी, वेतन श्रेणी, आवेदन शुल्क अदि पूरी जानकारी आपको निचे दी गई है। आप आवेदन करना चाहते है, तो इस लेख को ध्यान से पढ़े। आपको यहाँ पूरी जानकारी मिलेगी।

भारत सरकार ने इंडियन बैंक में Specialist Officers (SO) Post के लिए ३१२ पदों की रिक्तिया निकली है। इस नौकरी की Location All Over India रहेगी। इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता को Online आवेदन करना होगा। यह आवेदन कैसे करना है, उसकी भी जानकारी आपको इस लेख में दी गई है।

इंडियन बैंक में अलग अलग पदों के लिए Vacancies उपलब्ध की गई है। Manager, Senior Manager, Assistant Manager, Chief Manager इन पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है।इन पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता का पास Graduate, PG Degree, B.E/B.Tech/M.E/M.Tech, CA/ICWA/CS अथवा इसके सम्बंधित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक पात्रता होनी चाहिए, और उसके साथ १ से ७ वर्ष का Experience होना चाहिए।

इंडियन बैंक में निकली इन भर्ती के लिए आवेदनकर्ता की आयु कम से कम २० वर्ष और ज्यादा से ज्यादा ४० वर्ष तक होनी चाहिए। इन पोस्ट के लिए वेतन श्रेणी ३६००० रुपये से लेकर ८९८९० रुपये तक रहेगी। आवेदन शुल्क की बात करे तो SC/STPWBD उम्मीदवारों के लिए १७५ रुपये रहेगा। और बाकि सभी category के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ८५० रहेगा।

आवेदनकर्ता का चयन निचे दिए गए माध्यम से होगा।

  • Short List
  • Written/ Online Test
  • Interview

आवेदनकर्ता को यह आवेदन करने के लिए निचे दिए गए सूचनाओं का पालन करना होगा।

  • आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को official website पर जाना होगा। indianbank.in इस link कर Click करे।
  • आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरे।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क भरे।
  • आवेदन फॉर्म पूरा होने के बाद Submit Button पर Click करे।
  • आवेदन फॉर्म Submit करने के बाद उसकी Print out लेकर future use के लिए संभलकर रखे।

महत्वपूर्ण सूचनाएं।

  • आवेदन करने से पहले दिए गए Instruction को ध्यान से पढ़े, और पात्रता मानदंडों को पूरा करे।
  • आवेदनकर्ता अपनी Passport Size Photo और Signature को दिए गए Format में Scan करे।
  • आवेदनकर्ता आवश्यक Documents (Qualification Certificate, ID Proof, Age Proof, Experience) Scan करे और upload करे।
  • आवेदन करने की तिथि २४ मई २०२२ से लेकर १४ जून २०२२ तक है.

Other Bank Job Notification Alert

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में भर्तियां 2022 | SBI Bank Recruitment 2022
महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक भर्तियां 2022 | MSC Bank Jobs 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *