इंडियन नेवी में अग्निवीर (SSR) की भर्ती निकली है। इस भर्ती की जानकारी निचे दी जाएगी।
रिक्त पद:
- Agniveer – Senior Secondary Recruits (SSR)
शैक्षणिक पात्रता:
आवेदनकर्ता का पास १२वी, अथवा इसके समान मान्यता प्राप्त शैक्षणिक पात्रता होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया:
- Shortlist
- Written Exam
- Physical Fitness Test
- Fitness in Medical Examination
वेतन श्रेणी:
३०००० रुपये रहेगी।
आयु सिमा:
१७.५ वर्ष से लेकर २५ वर्ष रहेगी।
आवेदन प्रक्रिया:
- http://www.joinindiannavy.gov.in इस Link पर जाए।
- Online आवेदन फॉर्म भरे।
- आवेदन फॉर्म की Print Out लेकर संभलकर रखे।
आवेदन शुल्क:
आवेदन शुल्क नहीं रहेगी।
आवेदन तिथि:
१५ जुलाई २०२२ से लेकर २२ जुलाई २०२२।