भारतीय युवाओ के लिए भारतीय डाक ने भर्तियां निकाली है। नौकरी की तलाश करने वाले युवाओ के लिए यह बहुत सुनहरा मौका है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर कहे है तो यह आपके लिए भी सुनहरा मौका है।भारतीय डाक ने GDS (ग्रामीण डाक सेवक ), BPM (ब्रांच पोस्ट मास्टर ), ABPM (असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर ) इन पोस्ट के लिए ३८९२६ पदों के लिए रिक्तिया जारी की है। इस पोस्ट के आवेदनकर्ता के Education Qualification, आयु सिमा, आवेदन शुल्क,अदि जानकारी दी जाएगी।
भारतीय डाक में नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है। भारतीय डाक में नौकरी के लिए १०वी पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकता है। भारतीय डाक में निकली इस Post के लिए देश के सभी राज्य में यह भर्तियां होगी। अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो यह मौका मत गवाए। भारतीय डाक में नौकरी के लिए क्या करना है वो आपको इस लेख में बताया गया है। इस लेख को पूरा पढ़िए।
भारत सरकार ने भारतीय डाक में निकली इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार को online आवेदन करना होगा। यह आवेदन करने के लिए आपको official website की link दी जाएगी। उस website पर जाकर आवेदन करना होगा। इस पोस्ट के लिए आवेदन करने की तिथि ०२ मई २०२२ से लेकर ०५ जून २०२२ रहेगी।
भारतीय डाक में उम्मीदवार का चयन ग्रामीण डाक सेवक पोस्ट के साथ ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टरऔर डाक सेवक पदों के लिए किया जायेगा । भारतीय डाक में निकली इन भर्ती के लिए आवेदनकर्ता के पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कुल शिक्षा बोर्ड से गणित और इंग्लिश १०वी पास होना चाहिए। और आवेदनकर्ता को उस राज्य की भाषा का ज्ञान होना चाहिए। इसके आलावा आवेदनकर्ता को कंप्यूटर का भी ज्ञान होना चाहिए।
भारतीय डाक में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता की आयु सीमा के बारे में बात करे तो आवेदनकर्ता की आयु १८ वर्ष से लेकर ४० वर्ष तक होनी चाहिए। अगर आपकी आयु १८ वर्ष से काम है तो आप इस आवेदन के लिए पात्र नहीं है । और अगर आपकी आयु ४० वर्ष से अधिक है तो भी आप इस आवेदन के लिए पात्र नहीं है। ध्यान में रखे।
अभी हम वेतन श्रेणी के बारे में बात करते है। भारतीय डाक में ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) इस पोस्ट के लिए वेतन श्रेणी १२००० रहेगी।और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM ) इस पोस्ट वेतन श्रेणी १०,००० रहेगी।
भारतीय डाक में नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार के लिए खुशखबर है की इस नौकरी के लिए आपको कोई भी परीक्षा देने की जरुरत नहीं है। आवेदनकर्ता का चयन Merit List के माध्यम से होगा। इस पोस्ट के लिए कोई परीक्षा नहीं है।
आवेदन करने के लिए निचे दिए गए सूचनाओं का पालन करे।
• आवेदनकर्ता www.indiapostgdsonline.gov.in इस website पर log on करे।
• आवेदनकर्ता को यहाँ आवेदन ऑनलाइन करना होगा।
• आवेदनकर्ता आवश्यकताओं के अनुसार पात्रता मानदंड को पूरा करे।
• आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद submit button पर click करे
• आवेदनकर्ता आवेदन फॉर्म की printout लेकर उसे future use के लिए संभलकर रखे।
महत्वपूर्ण सूचना।
आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को आवेदन शुल्क १०० होगा।
अगर आवेदनकर्ता SC /ST /PWD /Female /Transwomen हो तो कोई शुल्क नहीं रहेगा।
आवेदन करने से पहले आवेदन करता पूरी जानकारी देख ले और फिर आवेदन करे।
आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदनकर्ता दिए गए सभी instruction को ध्यान में रखे।
आवेदन करने की अंतिम तिथि ०५ जुन २०२२ रहेगी यह ध्यान में रखे।