Indo-Tibetan Border Police Force Recruitment 2022 | ITBP Constable पदों की भर्तियां

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo-Tibetan Border Police Force) में निकली भर्तियों के बारे में बताने वाले है | इन भर्तियों में Constable पद के लिए आवेदन मांगे जा रहे है | जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है वह इस भर्ती से जुडी जानकारी ठीक से पढ़े | इस पोस्ट के लिए आवेदन कैसे करना है ? | क्या सिलेक्शन प्रकिया है ? | Educational qualification क्या होनी चाहिए यह सब जानने के लिए इस जानकारी को पढ़ते रहे | हम आपको इसके बारे में और जानकारी देने वाले है |

Indo-Tibetan Border Police Force Recruitment 2021 | ITBP Constable पदों की भर्तियां

Agency Type : Government agency | Central Government | Indo-Tibetan Border Police Force

पदों की संख्या (No. of Posts): ६५

जॉब प्रोफाइल : Constable

उम्मीदवार Qualification :
आवेदनकर्ता के पास किसी भी मान्यताप्रात बोर्ड से १० कक्षा की डिग्री पास होनी चाहिए |

आयु मर्यादा (Age Limit) :
आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम १८ साल होनी चाहिए | और ज्यादा से ज्यादा २३ वर्ष होनी चाहिए |

वेतन :
रुपये २१,७००/- से लेकर रुपये ६९,१००/-

चयन का तरीका:
१) लिखित परीक्षा (Written Test)
२) शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standards Test)
३) पुलिस चयन परीक्षा (Police Selection Test)
४) Interview Qna

आवेदन शुल्क (Application Fees) :
१) General/OBC उम्मीदवार के लिए रूपये १००/-
२) SC/ST/PWD और महिलावो के लिए कोही शुल्क नहीं है |

आवेदन कैसे करना है :
१) Indo-Tibetan Border Police Force के official वेबसाइट www.itbpolice.nic.in पर जाना है |
२) आवेदन फॉर्म को बिना कोही गलती के भरना है |
३) अगर जरुरत है तो आवेदन का शुल्क भरना है |
४) आप्लिकेशन फॉर्म को submit करना है |
४) अंत में जो आप्लिकेशन फॉर्म की प्रिंट आएगी उसको फ्यूचर के लिए संभाल कर रखना है |

आवेदन करने की तारीख :
आवेदन प्रकिया ५ जुलाई २०२१ से शुरू होगी और २ सप्टेंबर २०२१ को ख़तम होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *