Indo-Tibetan Border Police (ITBP) में भर्तियां निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आपको निचे दी जाएगी। आवेदनकर्ता की शैक्षणिक पात्रता, आयु सिमा, वेतन श्रेणी, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया अदि सभी जानकारी आपको आगे दी गई है।
Indo-Tibetan Border Police (ITBP) में ३८ पदों के लिए रिक्तिया उपलब्ध है। इस पोस्ट के लिए Online आवेदन करना होगा। इस पोस्ट की Location All Over India रहेगी।इस भर्ती में Assistant Sub Inspector/Stenographer (Direct Entry) और Assistant Sub Inspector/Stenographer (LDCE) for (ITBPF Serving Personnel Only) पद उपलब्ध है।
शैक्षणिक पात्रता:
- इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता का पास १२वी, अथवा इसके सामान मान्यता प्राप्त शैक्षणिक पात्रता होनी चाहिए।
आयु सिमा:
- इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु १८ वर्ष से लेकर ३५ वर्ष तक रहेगी।
इस पोस्ट के लिए वेतन श्रेणी २९२०० से लेकर ९२३०० तक रहेगी।
Female/Ex-Service/SC/ST Category के लिए आवेदन शुल्क नहीं रहेगी।
Other Category के लिए आवेदन शुल्क १०० रुपये रहेगी।
चयन प्रक्रिया :
- Physical Efficiency Test
- Physical Standard Test
- Written Test
- Skill Test
- Document Verification
- Medical Test
आवेदन प्रक्रिया:
- Official Website “www.itbpolice.nic.in“ इस Link पर जाए।
- Online आवेदन फॉर्म भरे।
- आवेदन शुल्क Online माध्यम से भरे।
- आवेदन फॉर्म पूरा होने के बाद Submit Button पर Click करे।
- आवेदन फॉर्म की Print Out लेकर उसे Future use के लिए संभलकर रखे।
महत्वपूर्ण सूचनाएं।
- आवेदन करने से पहले Official Website पर जाकर पूरी जानकारी पढ़े।
- आवेदनकर्ता मान्यता प्राप्त मानदंड को ध्यान से करे।
- आवेदनकर्ता अपनी Passport Size Photo और Signature को दिए गए Format में Scan करे।
- आवेदनकर्ता जरुरी Documents scan करके Upload करे।
- आवेदन करने की तिथि ०८ जून २०२२ से लेकर ०७ जुलाई २०२२ तक रहेगी।