Jammu and Kashmir Services Selection Board में १३९५ पदों के लिए भर्तियां निकली है। इस नौकरी के लिए आवेदन करने की पूरी जानकारी यहाँ दी जाएगी। आवेदनकर्ता की शैक्षणिक पात्रता, आयु सिमा, वेतन श्रेणी, आवेदनकर्ता की चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, अदि जानकारी आपको इस लेख में दी गई है।
Jammu and Kashmir Services Selection Board में पंचायत सचिव पद के लिए १३९५ रिक्तिया निकली है। आवेदनकर्ता को इस नौकरी के लिए Official Website पर Online आवेदन करना होगा। आवेदन करने की तिथि ०६ जून २०२२ से लेकर ०६ जुलाई २०२२ तक रहेगी।
इस Post के लिए आवेदनकर्ता का पास Graduate, या किसी भी मान्यता प्राप्त Board की Degree होनी चाहिए। आवेदनकर्ता की आयु ४० वर्ष से लेकर ४८ वर्ष होनी चाहिए। इस Post के लिए वेतन श्रेणी १९९०० रुपये से लेकर ६३२०० रुपये रहेगी।
आवेदनकर्ता का चयन निचे दिए गए माध्यम से होगा।
- Written Exam.
- Document Verification.
आवेदन शुल्क की बात करे तो, SC/ST, PWD & EWS Category के लिए ४०० रुपये, और अन्य Category के लिए ५०० रुपये होगा।
आवेदन करने के लिए निचे दिए गए सुचाओ का पालन करे।
- jkssb.nic.in इस Official Website पर जाएं।
- आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरे।
- आवेदन शुल्क Online माध्यम से भरे।
- आवेदन फॉर्म पूरा होने के बाद Submit Button पर Click करे।
- आवेदन फॉर्म की Print out लेकर उसे Future Use के लिए संभलकर रखे।
महत्वपूर्ण सूचनाएं।
- आवेदन करने से पहले इस Post पूरी जानकारी पढ़े।
- आवेदनकर्ता पात्रता मानदंड को ध्यान से पूरा करे।
- आवेदनकर्ता Passport Size photo और Signature को दिए गए format में Scan करे।
- आवेदनकर्ता दिए गए सभी Documents को Upload करे।