Ministry of Railway भर्तिया 2022 | Assistant Programmer 17 Post

Ministry of Railwayभारतीय रेल में निकली भर्तिया। २०२२ में Ministry of Railway में भारतीय भर्तिया निकली है।अगर आप Railway में नौकरी करना  चाहते  है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा अवसर है। भारतीय रेल ने Ministry of Railway में १७ पदों के लिए भर्तिया निकाली है। इस भर्ती के लिए Assistant Programmer की Post है।

Ministry of Railway में Assistant Programmer post के लिए आप Interested हो तो आपको इस लेख में पूरी जानकारी मिलेगी। इस पोस्ट के लिए आवेदन कैसे करना है, इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता का Education Qualification क्या रहेगा, आवेदनकर्ता की आयु सीमा क्या रहेगी, चयन प्रक्रिया क्या रहेगी, आदि जानकारी आपको इस लेख में दी गई है। आप यह आवेदन करना चाहते है तो यह लेख पूरा पढ़िए।

भारतीय रेल में Ministry of Railway के लिए रिक्तिया निकाली है। यह Railway जॉब है। इस जॉब की पोस्ट Assistant Programmer रहेगी। यह जॉब New Delhi में रहेगी। अगर आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है तो यह आवेदन आपको online करना होगा । Online आवेदन करने के लिए आपको यहाँ Official Link दी जाएगी । आप उस Link पर जाकर यह आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि २३ जून २०२२ रहेगी। आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए और दिए गए सूचनाओं  का पालन करे और फिर आवेदन करे।

इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता का पास Graduate और इसके समान कोई भी शैक्षणिक पात्रता हो तो भी चलेगा । इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु सीमा के बारे में आपको Official Notification के द्वारा बताया जायेगा । Assistant Programmer Post के लिए आवेदनकर्ता का चयन २ Step में होगा। पहले चरण में Written Exam होगी और दूसरे Step में Interview होगा ।

Ministry of Railway में आवेदनकर्ता को Online आवेदन करना होगा। यह आवेदन करने के लिए आपको क्या करना है वो आपको निचे बताया गया है। ध्यान से पढ़िए और सभी Step Follow करे।

  • आवेदन करने के लिए आपको Official Link दी गई है। उस Link पर जाकर Log In करे। www.indianrailways.gov.in इस website पर Log In करे।
  • आवेदनकर्ता को यहाँ आवेदन Online करना है।
  • आवेदनकर्ता यह आवेदन करने से पहले पात्रता के मानदंड के बारे में ठीक से पढ़े |
  • अगर आवेदनकर्ता से आवेदन करते समय आवेदन शुल्क माँगा जाता है तो आवेदन शुल्क भरे। अन्यथा कोही जरुरत नहीं है |
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद Submit Button पर Click करे।
  • आवेदनकर्ता आवेदन करने के बाद आवेदन Form की Printout निकाल कर रखे और उसे Future Use के लिए संभलकर रखे |

महत्वपूर्ण सूचना ।

आवेदन करने से पहले आवेदनकर्ता दिए गए Instruction को ध्यान से पढ़े और दिए गए सभी सूचनाओं का पालन करे। आवेदन करने की तिथि २५ अप्रैल २०२२ से लेकर २३ जून २०२२ तक रहेगी। आवेदन करने से पहले दिए गए Official Link पर जाकर पूरी Information पढ़े फिर आवेदन करे।

अन्य भर्तियां

South East Central Railway में १०३३ पदों की भर्ती | South East Central Railway Recruitment 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *