महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक भर्तियां 2022 | MSC Bank Jobs 2022

msc bankमहाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में २०२२ की नई भर्तियां निकली है। उसके सम्बंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आप बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे है, तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। आप महाराष्ट्र की बैंक में नौकरी करना चाहते है, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। अगर आप इस नौकरी के लिए इच्छुक है, तो इस लेख को पूरा पढ़े। आपको इस नौकरी के सम्बंधित पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है।

महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (MSC bank ) में १९५ पदों के लिए रिक्तिया जारी की गई है। इस भर्ती में ट्रेनी जूनियर ऑफिसर्स और ट्रेनी क्लर्क के लिए vacancies उपलब्ध है। इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता का Education Qualification क्या रहेगा, आवेदनकर्ता की चयन प्रक्रिया कैसे रहेगी। आवेदनकर्ता की आयुसीमा, वेतन श्रेणी अदि सभी जानकारी आपको निचे दी गई है। अगर आप यह आवेदन करना चाहते है, तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा। आपको यहाँ आवेदन कैसे करना है, उसकी भी पूरी जानकारी दी गई है।

इस बैंक जॉब में ट्रेनी क्लर्क पोस्ट के लिए १६६ vacancies है, और ट्रेनी जूनियर ऑफिसर्स पोस्ट के लिए २९ vacancies है। आप इस जॉब के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपको इस पोस्ट की पूरी जानकारी यहाँ दी गई है। आपको यह आवेदन करने के लिए official website की link दी गई है, उस link पर जाकर आपको आवेदन करना होगा। आवेदन करने की तिथि ०५ मई २०२२ से लेकर २५ मई २०२२ रहेगी।

ट्रेनी जूनियर ऑफिसर और ट्रेनी क्लर्क पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता का पास किसी भी शैक्षणिक मान्यता प्राप्त संस्थान से ६०% अंको के साथ Graduate होना चाहिए। ट्रेनी जूनियर ऑफिसर पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु कम से कम २३ वर्ष और ज्यादा से ज्यादा ३२ वर्ष तक होनी चाहिए। और ट्रेनी क्लर्क के लिए आवेदनकर्ता की आयु काम से काम २१ वर्ष और ज्यादा से ज्यादा २८ वर्ष होनी चाहिए।

Trainee Junior Officer Post के लिए वेतन श्रेणी पहले २०००० रहेगी। और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ४५००० प्रति माह रहेगी।
Trainee Clerk Post के लिए वेतन श्रेणी पहले १५००० रहेगी। और टैनिंग पूरी करने के बाद ३०००० प्रति माह रहेगी।

आवेदन शुल्क के बारे में बात करे तो , Trainee Junior Officer Post के लिए आवेदन शुल्क १७७० रहेगा। और Trainee Clerk Post के लिए आवेदन शुल्क १८० रहेगा। आवेदनकर्ता का आवेदन शुल्क online भरना होगा। आवेदनकर्ता online payment के लिए Debit Cards (RuPay /Visa /MasterCard /Maestro ), Credit Cards ,Internate Banking ,IMPS ,Cash Cards /Mabile Wallets. का उपयोग कर सकते है।

आवेदनकर्ता के चयन के बारे में बात करे तो आवेदनकर्ता का पहले online (written) test होगा उसमे पास होने के बाद आवेदनकर्ता का Interview होगा। इंटरव्यू में पास होने के बाद सिलेक्शन होगा।

आवेदनकर्ता को आवेदन कैसे करना है, वह निचे बताया गया है। आवेदन करने के लिए निचे दिए गए सूचनाओं का पालन करे।
• आवेदनकर्ता आवेदन करने के लिए official website पर जाए। ibpsonline.ibps.in/mscbotcmar २२/ इस लिंक पर जाए।
• आवेदन फॉर्म में दी गई पूरी जानकारी भरे।
• आवेदन फॉर्म पूरा होने के बाद download करे।
• आवेदनकर्ता दिए गए address पर जरुरी documents और आवेदन फॉर्म submit करे।

महत्वपूर्ण सूचना।
आवेदनकर्ता आवेदन करने से पहले पूरी information को बारीख़ी से देखे | दिए गए official website पर जाकर पूरी जानकारी पढ़े। दिए गए instruction का पालन करे। आवेदन करने की अंतिम तिथि २५ मई है, यह ध्यान में रखे।

नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लीक करे

Category: Bank Recruitment

करूर वैश्य बैंक में Sales Associate पद की भर्तियां

Punjab National Bank Recruitment 2022 | पंजाब नेशनल बैंक में अफसर पदों की १४५ भर्तियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *