Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) में भर्तियां निकली है। इस भर्ती की पूरी जानकारी निचे दी जाएगी।
रिक्त पद:
- Principal
- Post Graduate Teacher (PGT)
- Trained Graduate Teacher (TGT)
- Music Teacher
- Art Teacher
- PET Teacher
- Librarian
शैक्षणिक पात्रता:
आवेदनकर्ता का पास Bachelor Degree, B.Ed, BPED / DPED Degree, अथवा इसके समान शैक्षणिक पात्रता होनी चाहिए।
आयु सिमा:
३५ वर्ष से लेकर ५० वर्ष।
चयन प्रक्रिया:
- Computer Based Test
- Interview
आवेदन शुल्क:
- Principal Post के लिए आवेदन शुल्क २००० रुपये रहेगा।
- PGT Post के लिए आवेदन शुल्क १८०० रुपये रहेगा।
- TGT Post के लिए आवेदन शुल्क १५०० रुपये रहेगा।
- SC, ST Category के लिए आवेदन शुल्क नहीं रहेगा।
वेतन श्रेणी:
४४९०० रुपये से लेकर २०९२०० रुपये।
आवेदन प्रक्रिया:
- http://www.navodaya.gov.in इस Link पर जाए।
- Online आवेदन फॉर्म भरे।
- आवेदन फॉर्म की Print Out लेकर संभलकर रखे।
आवेदन तिथि:
०२ जुलाई २०२२ से लेकर २२ जुलाई २०२२।