नेशनल हेल्थ मिशन, महाराष्ट्र (NHM Maharashtra) में भर्तियां निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया,चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक पात्रता, आयु सिमा, वेतन श्रेणी, आवेदन शुल्क अदि सभी जानकारी निचे दी जाएगी।
NHM में १५९ पदों के लिए भर्ती जारी की गई है। इस भर्ती के लिए Offline आवेदन करना होगा। इस भर्ती की Location नागपुर – महाराष्ट्र रहेगी।
रिक्त पद:
- Medical Officer इस पोस्ट के लिए ५३ रिक्त पद है।
- Staff Nurse इस पोस्ट के लिए ५३ रिक्त पद है।
- MPW-Male इस पोस्ट के लिए ५३ रिक्त पद है।
शैक्षणिक पात्रता:
इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता का पास १२वी, B.Sc, MBBS, अथवा इसके समान मान्यता प्राप्त शैक्षणिक पात्रता होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया:
- Written Exam
- Interview
आयु सिमा:
इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु ७० वर्ष या उससे कम होनी चाहिए।
वेतन श्रेणी:
- Medical Officer इस पोस्ट के लिए वेतन श्रेणी ६०००० रुपये रहेगी।
- Staff Nurse इस पोस्ट के लिए वेतन श्रेणी २०००० रुपये रहेगी।
- MPW-Male इस पोस्ट के लिए वेतन श्रेणी १८००० रुपये रहेगी।
आवेदन शुल्क:
- Open Category के लिए आवेदन शुल्क १५० रुपये रहेगा।
- Reserved Category के लिए आवेदन शुल्क १०० रुपये रहेगा।
आवेदन प्रक्रिया:
- http://www.nrhm.maharastra.gov.in इस Link पर जाए।
- NHM Maharashtra Notification पर Click करे।
- आवेदन फॉर्म Download करे।
- आवेदन फॉर्म भरे।
- आवेदन फॉर्म की Print Out और जरुरी Documents दिए गए Address पर Submit करे।
आवेदन तिथि:
इस पोस्ट के लिए आवेदन तिथि १८ जून २०२२ से लेकर २७ जून २०२२ तक रहेगी।
Address:
Address Official Notification में दिया जायेगा।