Odisha Power Generation Corporation Limited (OPGC) ओडिसा स्टेट गोवेरमनेट का thermal power बनाने वाली कंपनी है | यह १४ नवंबर १९९४ को कंपनी कायदा १९५६ के तहत स्थापन किया गया है | इस organization के ४ यूनिट्स है जो १७४० मेगा व्हाट बिजली तैयार करता है | इस बिजली प्लांट के दो सुब-स्टेशन है पहला Banharpali और दूसरा Jharsuguda है | यह संघटन बिजली देने के लिए GRIDCO से प्रतिबद्ध है |
इस पुरे पावर प्लांट में AES Corporation अमेरिकन कंपनी के ४९% बाजार इक्विटी शेयर १९९९ के पहले थे | दिसंबर २०२० में इस पावर प्लांट के ४९% शेयर Odisha Power Generation Corporation Limited ने खरीद लिया है और आज इस संघटन की ओनरशिप इस कंपनी के पास है | १९९० में इस संघटन ने सात छोटे Hydel Projects है जो विविध जगह पर स्थित है | इस संघटन को बड़े पैमाने पर MNES और IREDA funding कर रहा है |
हम आपको ओडिसा पावर जनरेशन कोर्पोरेशन लिमिटेड में निकली भर्तियों के बारे में बताने वाले है आवेदन करने से पहले इस भर्ती से जुडी सारी बाते जानना आपके लिए जरुरी है | इसके लिए दिय गए information को जरूर पढ़े | आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास Engineering की Degree अथवा Diploma Degree होनी चाहिए |
इस पुरे vacancy में कुल २३२ पदों के लिए Applications मंगाए जा रहे है | इस भर्ती में Graduate & Technician Apprentice पोस्ट के लिए भर्ती निकाली गयी है | यह एक स्टेट गोवेर्मेंट जॉब का प्रकार है | जॉब का स्थान Odisha रहेगा | आवेदन की प्रकिया ऑनलाइन रहेगी | अगर भर्ती के पोस्ट का नाम डिटेल्स में बताय जय तो कुछ इस तरीके से रहेंगे पहला Graduate Apprentice और दूसरा Diploma Apprentice है |
आयु की सिमा इस पोस्ट में कुछ बताई नहीं गयी है अगर आप यह जानना चाहते है तो आप Odisha Power Generation Corporation Limited (OPGC) के दिय गय ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देख सकते है | हमने आपके लिए इस पोस्ट की ऑफिसियल नोटिफिकेशन लिंक अंत में उपलब्ध करावा दी गयी है | वेतन की रकम ९००० रूपये दिया गया है पर यह पुरे तरीके से निश्चित नहीं है इसमें बदलाव भी हो सकता है |
उम्मीदवार का चयन Merit List और Interview के माध्यम से होगा | आवेदन की Starting Date २१ दिसंबर २०२० से शुरू हो चुकी है और Last Date ५ जनवरी २०२१ रहेगी | आवेदन के लिए आपको www.optcl.co.in वेबसाइट पर जाना पड़ेगा और वहा पर ऑनलाइन फॉर्म को बिना कुछ गलत जानकारी के भरना है | आवेदन का शुल्क भरने के बाद आपको उसका प्रिंट लेना है |
धन्यवाद् |