ONGC Recruitment 2022 | ONGC में ९२२ पदों की भर्तियां

ONGCभारत सरकार ने आयल एंड नेचुरल गैस Corporation (ONGC) में भर्तियां निकाली है। आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। Oil and Natural Gas Corporation ने भर्तियों के लिए notification जारी किया है। ONGC ने Non Executive Post के लिए ९२२ रिक्तिया निकाली है। इन रिक्तिया के बारे में आपको इस लेख में पूरी जानकारी दी गई है। आप इस नौकरी के लिए इच्छुक है, तो इस लेख को पूरा पढ़े। इस पोस्ट के लिए आवेदन कैसे करना है, आदि पूरी जानकारी आपको निचे दी गई है।

Oil and Natural Gas Corporation में निकली इन भर्तियों के लिए आवेदन कैसे करना है। इन भर्तियों में कौनसी पोस्ट रहेगी। आवेदनकर्ता की Education Qualification क्या रहेगी।आवेदनकर्ता की आयुसीमा क्या रहेगी। आवेदनकर्ता का चयन कैसे रहेगा। आवेदन शुल्क और वेतन श्रेणी अदि की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है। अगर आप यह आवेदन करना चाहते है, तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा।

भारत सरकार ने ९२२ पदों के लिए Oil and Natural Gas Corporation में Non Executive post के लिए भर्तियां निकाली है। यह Central Government Job है। इस जॉब की Location All Over India रहेगी। इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को Official Website पर जाकर online आवेदन करना होगा। Official Website की link आगे दी गई है।आपको यह आवेदन कैसे करना है। उसकी पूरी जानकारी निचे दी गई है। आवेदन करने की तिथि ०७ मई २०२२ से लेकर २८ मई २०२२ तक रहेगी यह ध्यान में रखे।

आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन में निकली इन भर्तियों के लिए विभिन्न Vacancies उपलब्ध है। इस पोस्ट में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट , जूनियर मरीन रेडियो असिस्टेंट ,जूनियर डीलिंग असिस्टेंट जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट ,जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट जूनियर मोटर वेहिकल असिस्टेंट ,जूनियर तकनीशियन ,जूनियर असिस्टेंट ऑपरेटर (हैवी इक्विपमेंट ),जूनियर सलिंगेर कुम रिगर ,जूनियर असिस्टेंट ,जूनियर फायर सुपरवाइजर ,जूनियर फायरमैन के लिए vacancies है।

इन पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता का पास १०वी, १२वी, ITI , Diploma , Bachelor’s degree या इसके सामान कोई भी शैक्षणिक पात्रता हो तो चलेगा। इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु १८ वर्ष से लेकर ३५ वर्ष तक रहेगी। इस पोस्ट के वेतन श्रेणी के बारे में आपको official notification द्वारा बताया जायेगा।

इस नौकरी के चयन के बारे में बात करते है। सबसे पहले आवेदनकर्ता का Computer Based Test (CBT ) होगा। उसमे पास होने के बाद PST /PET /Skill Test /Typing tests होगा। इन सभी टेस्ट में पास होने के बाद आवेदनकर्ता का सिलेक्शन होगा। आवेदनकर्ता को इन सभी टेस्ट में पास होना होगा।

इस नौकरी के लिए आवेदन कैसे करना है वो निचे दिया गया है। आवेदन करने के लिए निचे दिए गए सूचनाओं का पालन करे।
• आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को official website पर जाकर log in करे। आपको आगे link दी गई है। www.ongcindia.com इस link पर जाकर log in करे।
• आवेदनकर्ता को यह आवेदन online करना होगा।
• आवेदनकर्ता आवश्कताओ के अनुसार पात्रता मानदंड पूरा करे।
• अगर आपसे आवेदन शुल्क माँगा जाया है तो ऑनलाइन पेमेंट करे।
• आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद submit button पर click करे।
• आवेदन फॉर्म submit करने के बाद उसकी print out लेकर उसे future use के लिए संभलकर रखे।

महत्वपूर्ण सूचना।
आवेदन करने से पहले आवेदनकर्ता दिए गए जानकारी को ठीक से पढ़े फिर आवेदन करे। आवेदन फॉर्म भरते समय दिए गए instruction का पालन करे। आवेदन करने की अंतिम तिथि २८ मई २०२२ रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *