PM युवा योजना 6 महीनो तक मिलेगी 50,000 रुपयों की स्कॉलरशिप

PM युवा योजना स्कॉलरशिप program को भारत सरकार ने launched किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय युवा को higher education के लिए financial assistance provide करना है। इस scholarship प्रोग्राम में विद्यार्थी की tuition fees, maintenance allowance, book grant और अन्य खर्च शामिल है। जो विद्यार्थी मान्यता प्राप्त भारतीय संस्थानों में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट की पढ़ाई करना चाहते है उनके लिए है।

इस योजना में भारत के जो लेखक वर्ग है उन्हें नयी पीढ़ी के लेखन और अध्ययन के लिए प्रति माह ५०,००० रुपये की स्कॉलरशिप देने का भारत सरकार ने आश्वासन दिया है।

  • योजना का नाम : PM Mentoring Yuva 2.0 Yojana 2023
  • Department : भारत सरकार
  • वर्ष: २०२२-२०२३
  • Scholarship Amount : ५०,००० प्रति माह
  • Website : innovateindia.mygov.in

Apply Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *