PSSSB २०२१ वेटनरी इंस्पेक्टर ८६६ पदों के लिए भर्ती | Veterinary Inspector Recruitment 2021

Punjab Subordinate Services Selection Board PunjabPunjab Subordinate Services Selection Board Punjab (PSSSB) की स्थापना Constitution of India के Article 320 के तहत State Public Service Commission के लिए उम्मीदवारों का recruitment के लिए बनाया गया है | यह Civil Services and for civil posts का चयन पंजाब राज्य के लिए करता है | उच्च अधिकारियोंके नियुक्ति का लिए इस संघटन का गठन किया गया है | यह हर तरह के क्लास के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है | इसकी स्थापना ६ मार्च १९५५ को की गयी है |

आज हम आपको Punjab Subordinate Service Selection Board (Punjab SSSB) ने कुछ रिक्त पदों के लिए भर्तीया निकली है उसके बारे में बताने वाले है | इस भर्तियों में कुल ८६६ पदों के लिए आवेदनकर्ता से आवेदन मांगे जा रहे है | आवेदन करने से पहले छात्र की पढ़ाई क्या होनी चाहिए | चयन किस प्रकार से होगा? पदों का नाम क्या है? यह सब कुछ हम आपको बताने वाले है | इसके लिए निचे दिय गए सूचना को ध्यान से पढ़े |

उम्मीदवार के लिए पंजाब सरकार एक सुनहरा मौका दे रही है वेटनरी इंस्पेक्टर बन के दिखने का | यह एक स्टेट गोवेर्मेंट जॉब का प्रकार है | इसमें उन्होंने केवल एक पद के लिए भर्तियां निकाली है | पद का नाम वेटरनरी इंस्पेक्टर है | कुल पदों की संख्या ८६६ है और इसमें कुछ बदलाव अगर किय गए तो हम आपको अपडेट करते रहेंगे |

वेतन की अगर बात की जाय तो हम आपको वेतन श्रेणी २९,२००/- रूपये शुरवाती वेतन दिया जायगा | यह पुरे तरीके से निश्चित नहीं है इसमें बदलाव किये जा सकते है तो इसके लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पड़े हम आपको अंत में लिंक उपलब्ध करावा देंगे | आवेदन की शुरवात ८ जुलाई २०२१ से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तारीख ३० जुलाई २०२१ है | आवेदन के लिए आपको ३० जुलाई २०२१ को शाम ५ बजे तक का समय दिया गया है | इसलिए आपको शाम ५ बजे से पहले आवेदन करना है |

आवेदन के लिए आपको Punjab Subordinate Service Selection Board के ऑफिसियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर विजिट करना है | अगर आप पहले बार आवेदन करते है तो प्रोफाइल जरूर बनाय यह अनिवार्य है | उसके बाद आपको फॉर्म को बिना कोही गलत इनफार्मेशन दिय भरना है | अगर जरूरत है तो आवेदन शुल्क को भरे आवेदन शुल्क के लिए उन्होंने ३ अगस्त २०२१ तक का समय दिया गया है | अंत में सबमिट हो जाने के बाद फॉर्म के प्रिंट को भविष्य के लिए संभाल कर रखे |

उम्मीदवार के पास आवेदन के लिए क्या पढ़ाई होनी चाहिए इसके बारे में भी बताया गया है | उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से physics, chemicals, Life Science या mathematics की ग्रेजुएशन अथवा veterinary science एव animal health technology की २ वर्ष डिप्लोमा डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए | इस पद के लिए आयु की सिमा 18 से लेकर 37 वर्ष तक रखी गयी है |

अगर इस नोटिफिकेशन में कुछ बदलाव किय गए तो हम आपको हमारे telegaram और whatsapp ग्रुप के माध्यम से अपडेट करते रहेंगे | इसके लिए हमारे व्हाटअप ग्रुप को ज्वाइन करे |

नोटिफिकेशन को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे |

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लीक करे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *