Punjab National Bank Recruitment 2022 | पंजाब नेशनल बैंक में अफसर पदों की १४५ भर्तियां

हाल ही में Punjab National Bank में विभिन्न पदों के लिए वर्ष २०२२ में भर्तियां निकाली गयी है | जो उम्मीदवार बैंक में नौकरी करने के इच्छा रखता है यह उसके लिए बढ़िया मौका साबित होने वाला है | अगर आप में से जो भी उम्मीदवार इसके लिए इच्छुक है तो इस जानकारी को अंत तक पढ़िए और आवेदन कैसे करना है इसके बारे में बारीख़ी से जाने |

इस पुरे भर्ती प्रकिया में Officer पद के लिए आवेदन मांगे जा रहे है | यह एक बैंक जॉब है जो की बढ़िया रहने वाला है | Officer पोस्ट में अलग-अलग पद के लिए Vacancies है |

इस भर्ती प्रकिया में १४५ रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते है | जॉब का स्थान नई दिल्ली रहेगा | आवेदन की प्रकिया ऑनलाइन रहेगी, आवेदनकर्ता Punjab National Bank के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है |

इस भर्ती के Officer पदों कुछ इस तरह से विभाजित किय हुए है |
१) मैनेजर (रिस्क) – इस पद के लिए ४० पोस्ट है |
२) क्रेडिट मैनेजर – इस पद के लिए १०० पोस्ट है |
३) Treasury मैनेजर- इस पद के लिए ०५ पोस्ट के लिए भर्तियां है |

इस पद के लिए आवेदन करने से पहले आप लोगो के इसके एजुकेशनल Qualification के बारे में जानना जरुरी है | इसके लिए आवेदनकर्ता का पास CA, CFA, MBA, PGDM और इससे मिलती जुलती कोइ भी डिग्री किसी भी मान्यताप्राप्त University से उत्तीर्ण होना चाहिए |
आवेदन के लिए आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम २५ और ज्यादा से ज्यादा ३५ वर्ष के भीतर तक चाहिए |

इस पद के लिए वेतन श्रेणी ४८१७० से लेकर ७८२३० तक रहेगी | उम्मीदवार का चयन तीन चरणों में किया जायेगा पहला Written Exam, दूसरा Certification Verification और तीसरा चरण Direct Interview इस तरह से उम्मीदवार का चयन किया जायगा |
आवेदन करने की प्रकिया २२ अप्रैल २०२२ से शुरू होने वाली है | आवेदन की अंतिम तिथि ७ अप्रैल २०२२ है |

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लीक कीजिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *