RRC Eastern Railway के तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है और इस नोटिफिकेशन में रेल में निकली कुछ भर्तियों के बारे में आवेदनकर्ता को आवेदन करने के लिए आंमत्रित किया जा रहा है | जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहता है वह निचे दिय गए जानकारी को ठीक से पढ़े |
संघटन का नाम : Railway Recruitment Cell, Eastern Railway (RRC ER) है |
जॉब का प्रकार : यह एक Railway Jobs का प्रकार है और यह सिर्फ स्पोर्ट कोटा के लिए है |
रिक्त पदों की संख्या : २१
आवेदन कैसे करे :
आवेदन की प्रकिया online रहने वाली है | आवेदन करने के लिए www.er.indianrailways.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा |
एजुकेशन Qualification:
इस बैंक के पोस्ट के लिए आवेदन करता के पास १२ वि पास से लेकर ग्रेजुएशन या इससे मिलती जुलती बैचलर डिग्री किसी भी यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण होनी चाहिए |
आयु सिमा:
इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार की आयु Minimum १८ Maximum Age २५ Years होनी चाहिए |
वेतन श्रेणी:
यहा पर इसके बारे में सटीक से नहीं बता सकते कृपया ऑफिसियल नोटिफिकेशन को रेफर करे
उम्मीदवार का चयन:
उम्मीदवार का चयन निचे दिय गए माध्यम से किया जायेगा
१) Sports Trials
२) Document Verification
३) Medical Examination
आवेदन करने की तिथि :
आवेदन की अंतिम तिथि २९ सितम्बर २०२२ तक रहेगी
आवेदन शुल्क :
१) UR / OBC / EWS पुरुष उम्मीदवार के लिए 500 रुपये
२) SC/ST/PWD/EBC/EX-Serviceman/Minorities/ महिला उम्मीदवार के लिए २५० रुपये रहेगा |