Site icon Vision Government Job

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में भर्तियां 2022 | SBI Bank Recruitment 2022

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में भर्तियां निकली है। उसके सम्बंधित Notification जारी किया गया है। अगर आप बैंक में जॉब करने के लिए इच्छुक हो, तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक में Executive Post के लिए रिक्तिया निकाली गई है। आप बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे है तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। आप इस बैंक job के लिए आवेदन करना चाहते हो, तो इस लेख को पूरा पढ़े। आपको इस लेख में इस भर्ती की पूरी जानकारी दी गई है।

भारतीय स्टेट बैंक में निकली भर्ती के लिए आवेदनकर्ता की Education Qualification की पूरी जानकारी आपको यहाँ दी गई है। आवेदनकर्ता की आयु सीमा, आवेदन शुल्क, वेतन श्रेणी अदि पूरी जानकारी आपको इस लेख में दी गई है। अगर आप सच में इस नौकरी के लिए इच्छुक हो, तो इस लेख को ध्यान से पढ़े और आवेदन करे।

भारतीय स्टेट बैंक में ३२ पदों के लिए रिक्तिया निकाली गई है। AGM(IT-Tech Operations),AGM(IT-Inbound Engineer), AGM(IT-Outbound Engineer), AGM(IT-Security Expert), Manager (IT-Security Expert), Deputy Manager(Network Engineer ), Deputy Manager(Site Engineer Command Center), Deputy Manager(Statistician), इन Post के लिए रिक्तिया निकली है। इन Post Job Location नई मुंबई, बेंगलोर, वड़ोदरा रहेगी। आपको इस नौकरी के लिए आवेदन कैसे करना है उसकी पूरी जानकारी निचे दी जाएगी। इस लेख को अंत तक पढ़े।

इन पदों के लिए Education Qualification के बारे में बात करते है। AGM के सभी Category के लिए आवेदनकर्ता का पास B.E/B.Tech या इसके सामान कोई शैक्षणिक पात्रता होना चाहिए। उसके साथ साथ काम से काम १४ वर्ष का IT Industry में Post-basic Qualification Experience या Business Experience होना चाहिए। इन १४ वर्षो में काम से काम ५ वर्ष का Contact Center या Complex multi-site २४*७ IT Environment का Experience होना चाहिए।

Manager (IT-Security Expert) इस पद के लिए आवेदनकर्ता का पास B.E/B.Tech या इसके सामान कोई शैक्षणिक पात्रता होना चाहिए। उसके साथ साथ काम से काम ८ वर्ष का IT Industry में Post-basic Qualification Experience होना चाहिए। इन ८ वर्षो में काम से काम ५ वर्ष का Business of Providing Network Services या TAC Resource of an OEM या Managing Network Security Experience होना चाहिए।

Manager (IT-Security Expert) इस पद के लिए आवेदनकर्ता का पास B.E/B.Tech या इसके सामान कोई शैक्षणिक पात्रता होना चाहिए। उसके साथ साथ काम से काम ८ वर्ष का IT Industry में Post-basic Qualification Experience होना चाहिए। इन ८ वर्षो में काम से काम ५ वर्ष का Business of Providing Network Services या TAC Resource of an OEM या Managing Network Security Experience होना चाहिए।

Deputy Manager (Network Engineer) इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता के पास B.E अथवा B.tech या इसके सामान शैक्षणिक पात्रता होनी चाहिए | उसके साथ ही Business of Providing network service या As TAC resource of an OEM अथवा managing network security for any organization in the BSFI sector का अनुभव होना चाहिए |

Deputy Manager (Site Engineer Command Center) इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता के पास B.E अथवा B.tech इसके सामान कोही भी शैक्षणिक डिग्री होनी चाहिए | उसके साथ-साथ ५ वर्ष का IT Industry में Post Basic Qualification का अनुभव होना चाहिए | इस दिय गए ५ वर्ष के अनुभव में से ३ वर्ष का Contact Center या complex multi site 24*7 IT environment का अनुभव होना चाहिए |

Deputy Manager (Statistician) इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता के पास Statistician अथवा Applied Statistician/Econometrics की डिग्री या इसके बराबर कोही भी डिग्री होनी चाहिए | उसके साथ ही ५ वर्ष का Statistics/Executive का पोस्ट qualification experience होना चाहिए |

अभी हम इन Post के लिए आवेदनकर्ता की आयु सिमा के बारे में जानते है। AGM की सभी Category के लिए आवेदनकर्ता की आयु ४५ वर्ष या उससे काम होनी चाहिए। Manager(IT Security Expert) Post के लिए आवेदनकर्ता की आयु ३८ वर्ष या उससे काम होनी चाहिए। Deputy Manager की सभी Post के लिए आवेदनकर्ता की आयु ३५ वर्ष या उससे काम होनी चाहिए।

वेतन श्रेणी की बात करे तो, AGM की सभी Category के लिए ८९८९० से लेकर १००३५० तक रहेगी। Manager Post के लिए ६३८४० से लेकर ७८२३० तक रहेगी। Deputy Manager के सभी Category के लिए ४८१७० से लेकर ६९८१० तक रहेगी।

आवेदनकर्ता का चयन निचे दिए गए माध्यम से होगा।
Shortlist
Meritlist
interview

आवेदन करने के लिए निचे दिए गए सूचनाओं का पालन करना होगा।
१) आवेदनकर्ता को आवेदन करने के लिए official Website www.sbi.co.in इस link पर जाकर Registration करना होगा।
२) आवेदन का Form भरने से पहले official notification देख ले।
३) आवेदनशुल्क online भरे।
४) Submit Button पर Click करे और आवेदन का Form भेजे।
५) आवेदन Form Submit करने के बाद उसकी printout को Future use के लिए संभलकर रखे।

आवेदन करने के लिए आवेदन शिल्क General/OBC/EWS इस Category के उम्मीदवारों के लिए ७५० रुपये रहेगा। SC/ST/PWD इस Category के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
आवेदनकरने की तिथि २१ मई २०२२ से लेकर २२ जून २०२२ तक रहेगी।

Exit mobile version