SBI Recruitment 2021 Apply Online | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ५६ मॅनेजर पदों पर निकली भर्तियां

SBI Recruitment 2021 Apply Online | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ५६ मॅनेजर पदों पर निकली भर्तियांनमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए State Bank of India में निकली भर्तियों के बारे में बताने वाले है | State Bank of India में विभिन्न ५६ पदों के लिए आवेदन कर सकते है उसके बारे में हम विस्तार से बताने वाले है | इस भर्ती में मॅनेजर क्रेडिट एनालिस्ट (Manager (Credit Analyst)), Manager (Job Family & Succession Planning), Manager (Remittances), Dy. Manager (Marketing – Financial Institutions), Dy. Manager (Chartered Accountant) और Dy. Manager (Anytime Channel) ऐसे विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते है | जो भी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों में रूचि रखता है वो आवेदन कर सकता है |

पदों के नाम :

१) Manager (Credit Analyst) मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट)

रिक्त पद: ४५

२) Manager (Job Family & Succession Planning) मैनेजर (नौकरी परिवार और उत्तराधिकार योजना)

रिक्त पद: ०१

३. Manager (Remittances) मॅनेजर (प्रेषण)

रिक्त पद: ०१

४. Manager (Marketing – Financial) प्रबंधक (विपणन – वित्तीय)

रिक्त पद: ०१

५. Manager मॅनेजर (चार्टर्ड एकाउंटेंट)

रिक्त पद: ०६

६. Manager (Anytime Channel)

रिक्त पद: ०२

आवेदन के लिए उम्मीदवार की योग्यता (Qualification Details) :

पात्र उम्मीदवार किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय बोर्ड से , B.E / B.Tech की डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए |

उम्मीदवार की आयु सीमा (Age Limit)

उम्मीदवार की आयु  २५ वर्ष से लेकर ३५ तक होनी चाहिए |

वेतन पैकेज (Salary package) :

Manager उच्च पद के लिए रुपये ६३,८४०/- से लेकर ७८,२३०/- तक

उच्च Manager से निचे के पदों के लिए रुपये ४८,१७०/- से लेकर ६९,८१०/-  तक

यह वेतन श्रेणी सिलेक्शन आधार पर रहेगी |

चयन की प्रकिया :

परीक्षा के माध्यम से पहले चयन किया जायेगा और उसके आधार पर ही Interview लिया जायेगा |

आवेदन शुल्क :

General और OBC Category के लिए रुपये ७५०/-

SC/ST/PWD और Ex-Serviceman Category के लोगो के लिए कोही शुल्क नहीं है |

आवेदन की प्रकिया :

१) सबसे पहले आपको State Bank of India के ऑफिसियल वेबसाइट पर https://www.sbi.co.in/web/careers/current-openings जाना है

२) आप जिस पद के लिए apply करना चाहते है उसको सेलेक्ट करना है |

३) आवेदन का फॉर्म बिना कोही गलती के भरना है |

४) फॉर्म सबमिट होने पर उसकी कॉपी को फ्यूचर रेफरन्स के लिए संभाल कर रखना है |

आवेदन करने की तारीख :

आवेदन प्रकिया १५ जून २०२० से शुरू होंगी |

आवेदन की अंतिम तारीख २८ जून २०२१ रहेगी |

अगर आवेदन के तारीख में कुछ बदलाव होंगे तो हम आपको सूचित करेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *