South East Central Railway में १०३३ पदों की भर्ती | South East Central Railway Recruitment 2022

अगर आप भारतीय रेल में नौकरी करना चाहते हो तो यह आपके लिए बढ़िया मौका है २०२२ में South East Central Railway की भर्तियां निकाली है। यह आवेदन पद Apprentice के लिए है। आपको यदि भारतीय रेल में job करने की इच्छा है तो आगे आपको पूरी जानकारी मिलेगी आप last तक पढिए।

यह एक Railway Job है। इसमें १०३३ vacancies उपलब्ध है। यह job all over India रहेगी। इसमें आपको Apprentice post उपलब्ध है। इस संघटन का नाम Sauth East Central Railway है। आप यह आवेदन Online कर सकते है। यह आवेदन आप भारतीय रेल के Official Website पर कर सकते है। इसके बारे में आपको पूरी जानकारी नीचे दि जाएगी।

Apprentice के लिए १०३३ पोस्ट है। अगर आप सच मे यह Job करना चाहते है तो यह आपके लिए सुनहरा मौक हो सकता है।

इस Job के लिए आपका पास १० वी, ITI और किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिए। एक यह आपके लिए बढ़िया मौका है। क्योंकि यह आपकी किस्मत बदल सकता है। इस पोस्ट के वेतन श्रेणी के बारे में बात करे तो वह आपको Official Notification पर पता चलेगा।

आवेदन करने के लिए आपको नीचे गए सूचनाओं का पालन करना होगा।
1. भारतीय रेल भर्ती के official Link पर Log In करे www.secr.indianrailways.gov.in इस लिंक पर Log In करे।
2. आवेदनकर्ता इस जॉब के लिए online आवेदन कर सकता है।
3. आवेदनकर्ता ने आवेदन form मे दिए गए सूचनाओं को ठीक से fulfil किया है या नही इसकी जांच कर ले।
4. अगर आपसे आवेदन शुल्क मांगा जाता है तो उसकी पूर्ती करे।
अंत में submit button पर click कीजिए।
5. अगर आपको फॉर्म submit करना है तो आवेदनकर्ता आपने आवेदन की printout लेकर उसे future के लिए संभालकर रखिए।

महत्वपुर्ण सूचनाए ।
आवेदनकर्ता यह आवेदन करने से पहले दिए गए instruction को ध्यान से पढ़िए और फिर आवेदन किजिए।

यह आवेदन करने की तिथी २५ अप्रैल २०२२ से शुरू होगी और २४ मई २०२२ को खत्म होगी।

अगर आप इस post के लिए interested है। तो आप जल्द से जल्द आवेदन किजिए। इस पोस्ट के लिए सिर्फ १०३३ पद रिक्त है। इसीलिए आप जल्द से आवेदन किजिए और अपने लिए जॉब का मौका मत गवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *