Southern Railway ने हाल में ही एक अधिसूचना जारी किया है | इस अधिसूचना में Technician और Apprentices पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन करने के लिए कहा गया है | जो भी उम्मीदवारों इन पदों के लिए आवेदन करना चाहता है वह इसके बारे में ध्यान से पड़े | इन भर्तियों के लिए eligibility criteria क्या है उसके बारे में जानने के लये हमारे इस जानकारी को पढ़ते रहे | इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया Online है |
जॉब श्रेणी (Job Category) : Railway Job | रेलवे नौकरी
कंपनी का नाम: Southern Railway
पदों की संख्या : ३३७८
जॉब Location : तमिलनाडू (Tamilnadu)
रिक्त पदों का विवरण (Vacancies Details) :
१) कैरिज वर्क्स और Perambur | Carriage Works and Perambur
रिक्त पदों की संख्या : ९३६
२) सेंट्रल वर्क्स और ग्लोडन रॉक | Central Workshop and Golden Rock
रिक्त पदों की संख्या : ७५६
३) सिग्नल और टेलीकॉम वर्कशॉप, पोदनूर | Signal and Telecom Workshop, Podanur
रिक्त पदों की संख्या : १६८६
आवेदन के लिए उम्मीदवार की योग्यता:
आवेदनकर्ता किसी भी मान्यताप्रात बोर्ड से १० कक्षा, १२ कक्षा और ITI की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए | वही उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है |
आवेदन के लिए आयु सिमा :
कम से कम आवेदनकर्ता की उम्र १५ वर्ष और ज्यादा से ज्यादा २४ वर्ष होनी चाहिए |
वेतन संभाव्यता :
रुपये ६,००० से लेकर रुपये ७००० तक
उम्मीदवार चयन की प्रकिया :
१) मेरिट लिस्ट के माध्यम से चयन किया जायेगा
२) जो उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में चुने जायेंगे उनका Interview के माध्यम से सिलेक्शन होगा |
आवेदन शुल्क :
१) General और OBC Candidates के लिए रुपये १००/-
२) SC और ST Candidates के लिए कोही आवेदन शुल्क नहीं है |
आवेदन करने की तारीख :
१) १ जून २०२१ से उम्मीदवार Applications भेज सकते है |
२) Applications submission की अंतिम तारीख ३० जून २०२१ है |
आवेदन करने का तरीका :
१) सबसे पहले https://rrcmas.in/ के website पर visit करना है |
२) वहा पर आप जिस पोस्ट के लिए पात्र है उसपर क्लिक करना है |
३) फॉर्म को बिना गलती के भरणा है |
४) आप्लिकेशन को सबमिट करना है और उसके प्रिंट को रेफरन्स के लिए संभाल कर रखना है |
Other Job Vacancy Link :