हर साल यह संघटन Government of India के लिए सरकारी नौकरी के लिए अधिसूचना जारी करता है और उम्मीदवारों का चयन करता है | यह संघटन परीक्षा आयोजित करता है और उम्मीदवारों का चयन विविध चरणों में करता है |
यह उम्मीदवारों का लिए एक अच्छा मौका होने वाला है | अगर आप Staff Selection Commission Exam की तैयारी कर रहे है तो इस opportunity को miss मत कीजिये | इसके लिए जरुरत है मेहनत करने की और सही पढ़ाई करने की, यही आपके सफलता का मार्ग है |
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन Exam ने एक ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है इस नोटिफिकेशन में कुछ पदों के भर्तियों के लिए आवेदन मांगे जा रहे है | पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट के माध्यम से बताई है, जानने के लिए इस पूरा पढ़े ताकि आपके मन में कोही शंका ना रहे |
यह एक Government of India का एम्प्लॉयमेंट प्रकार है | पदों की संख्या २५२७१ है | पदों की संख्या बहुत है इसलिए पढ़ाई आज से ही शुरू कर दीजिये | भर्तियों के पदों का नाम Constable (GD) है | कुल २५२७१ पदों की संख्या में से लडको के लिए पदों की संख्या २२४२४ है और महिला वर्ग लिए पदों की संख्या २५२७१ है | Constable (GD) के पोस्ट के under कुछ इस तरह के पोस्ट के लिए यह संख्या है | पोस्ट के नाम कुछ इस तरीके से है जैसे BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, NIA, SSF, इत्यादि |
आवेदन की प्रकिया ऑनलाइनहोने वाली है | आवेदन का लिए उम्मीदवार को www.ssc.nic.in वेबसाइट पर जाना पड़ेगा | इसके बारे में हमने detailed में है |
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास क्या एजुकेशनल क्वालिफिकेशन होनी चाहिये इसके बारे में अगर बताय तो उसके लिए उम्मीदवार को १० वि की परीक्षा किसी भी बोर्ड से पास होना चाहिए | उम्मीदवार की आयु इस पोस्ट के लिए कम से कम १८ वर्ष पूर्ण होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा २३ वर्ष के भीतर होनी चाहिए |
चयन की अगर बात करे तो उमीदवार का चयन ५ चरण में किया जायेगा |
पहला चरण : संगणक के माध्यम से उम्मीदवार की परीक्षा ली जाएगी |
दूसरा चरण : उम्मीदवार की फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट की जाएगी | (Physical Efficiency Test (PET))
तीसरा चरण : शारीरिक मानदंडों की जांच (Physical Standard Test) (PST) होगी |
चौथा चरण : मेडिकल एग्जामिनेशन | Medical Examination (DME/ RME) होगा |
पांचवा चरण : उम्मीदवार का Document Verification होगा |
आवेदन शुल्क जनरल और obc उम्मीदवारों के लिए १०० रूपए है और SC/ST/PWD उम्मीदवार के लिए कोही आवेदन शुल्क नहीं है | वेतन की बात करे तो यह रुपये २१,७०० से लेकर ६९,१०० तक रहेगा | आवेदन की तारीख १७ जुलाई २०२१ से लेकर ३१ जून २०२१ तक रहेगा | यह उम्मीदवार के लिए बहुत बड़ा समय है |
Apply के लिए www.ssc.nic.in पर जाना है | requirements के अनुसार फॉर्म को भरना है | जरुरत है तो fee भरे अथवा आगे बढे | submit बटन पर क्लीक करने के बाद फॉर्म का print out संभाल कर रखे |
नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लीक करे
आवेदन करने के लिए यहाँ क्लीक करे