TNPSC में ३६ पदों के लिए भर्तियां निकली है। इस पोस्ट की आवेदन प्रक्रिया, आवेदनकर्ता की शैक्षणिक पात्रता, आयु सिमा, चयन प्रक्रिया, वेतन श्रेणी, आवेदन तिथि अदि सभी जानकारी निचे दी गई है।
TNPSC में Executive Officer Post के लिए भर्ती निकली।इस भर्ती के लिए Online आवेदन करना होगा। इस जॉब की Location तमिलनाडु रहेगी।
रिक्त पद:
- Executive Officer, Grade-IV
शैक्षणिक पात्रता:
इस पोस्ट के सभी पद के लिए आवेदनकर्ता का पास १०वी, अथवा इसके सामान मान्यता प्राप्त शैक्षणिक पात्रता होनी चाहिए।
आयु सिमा:
इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु २५ वर्ष से लेकर ४२ वर्ष तक होनी चाहिए।
वेतन श्रेणी:
इस पोस्ट के लिए वेतन श्रेणी १९५०० रुपये से लेकर ७१९०० रुपये रहेगी।
चयन प्रक्रिया:
- Written Test
- Interview
आवेदन शुल्क:
इस पोस्ट के लिए Registration शुल्क की १५० रुपये रहेगी, और Examination शुल्क १०० रुपये।
आवेदन प्रक्रिया:
- “http://www.tnpsc.gov.in” इस Link पर जाए।
- Online फॉर्म ध्यान से भरे।
- आवेदन शुल्क Online माध्यम से भरे।
- आवेदन फॉर्म पूरा होने के बाद Submit करे।
- आवेदन फॉर्म की Print Out लेकर उसे Future Use के लिए संभलकर रखे।
आवेदन तिथि:
इस पोस्ट की आवेदन तिथी २० मई २०२२ से लेकर १८ जून २०२२ तक रहेगी।