Union Public Service Commission भर्तियां 2022

Union Public Service Commission (UPSC) ने Junior Scientific Officer, Assistant Director and  Faculty और अन्य पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इस पोस्ट के सम्बंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस Post के लिए विभिन्न रिक्तिया निकाली है, अगर आप इस नौकरी के लिए इच्छुक हो तो आपको इसकी पूरी जानकारी होनी जरुरी है। आपको इस पोस्ट के सम्बंधित पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है। आप इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े।

Union Public Service Commission (UPSC) में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना है उसकी जानकारी आपको निचे दी जाएगी। इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता का Education Qualification क्या रहेगा, आवेदनकर्ता का चयन कैसे होगा। आवेदनकर्ता की आयुसीमा, वेतन श्रेणी, आवेदन करने की तिथि आदि जानकारी आपको इस लेख में दी गई है।

Union Public Service Commision (UPSC) ने विभिन्न पदों के लिए भारतीय निकली है ,इस भर्ती में अलग अलग पोस्ट उपलब्ध है। इस पोस्ट की पूरी जानकारी आपको निचे दी गई है।

Durg Inspector (Ayurveda)- इस पोस्ट के लिए १ पद उपलब्ध है। इस पोस्ट के  आवेदनकर्ता की आयु ३० वर्ष होनी चाहिए।

Assistant Director (Banking) – इस पोस्ट के लिए ९ पद उपलब्ध है। इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु ३० वर्ष होनी चाहिए।

Master – इस पोस्ट के लिए १  पद उपलब्ध है। इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु ४०  वर्ष होनी चाहिए।

Assistant Director (Cast ) -इस पोस्ट के लिए २२ पद उपलब्ध है। इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु ३५ वर्ष होनी चाहिए।

Assistant Register General (Map) – इस पोस्ट के लिए १ पद उपलब्ध है। इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु ५० वर्ष होनी चाहिए।

Scientist  ‘B’ (Chemistry) – इस पोस्ट के लिए ३ पद उपलब्ध है। इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु ३५ वर्ष होनी चाहिए।

Junior Scientific Officer (Ballistics) – इस पोस्ट के लिए १ पद उपलब्ध है। इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु ३३ वर्ष होनी चाहिए।

Junior Scientific Officer (Explosives ) – इस पोस्ट के लिए १ पद उपलब्ध है। इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु ३५  वर्ष होनी चाहिए।

Junior Scientific Officer (Toxicology ) – इस पोस्ट के लिए २ पद उपलब्ध है। इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु ३० वर्ष होनी चाहिए।

Senior Lecturer (Obstetrics & Gynecology ) – इस पोस्ट के लिए १ पद उपलब्ध है। इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु ५० वर्ष होनी चाहिए।

Assistant Professor (Law ) – इस पोस्ट के लिए ८ पद उपलब्ध है। इस पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु ३५ वर्ष होनी चाहिए।

आवेदनकर्ता का चयन interview के माध्यम से होगा।

इस पोस्ट के लिए आवेदन कैसे करना है वह आपको यहाँ बताया जायेगा।आवेदनकर्ता को आवेदन करने के लिए निचे दिए गए सूचनाओं का पालन करना होगा।

आवेदन करने के लिए Official Website पर जाए। https://upsconline.nic.in/ इस लिंक पर जाए।

आवेदनकर्ता आवश्यकता के अनुसार पात्रता मानदंड पूरा करे।

आवेदन फॉर्म में दिए गए Documents Upload करे।

आवेदन शुल्क Online Payment के माध्यम से भरे।

आवेदन फॉर्म पूरा होने के बाद उसकी Print Out लेकर उसे future use के लिए संभलकर रखे।

आवेदन  शुल्क के बारे में बात करे है। आवेदनकर्ता को २५ रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति / पीडब्लूबीडी / महिला के लिए स्वेदन शुल्क नहीं है।

महत्वपूर्ण सूचना।

आवेदनकर्ता  आवेदन करने से पहले official link पर जाकर पूरी जानकारी पढ़े। आवेदन फॉर्म भरते समय दिए गए instruction का पालन करे। आवेदन  अनीतिम तिथि १२ मई २०२२ रहेगी यह ध्यान में रखे।

Category: Central Govt Job

ONGC Recruitment 2022 | ONGC में ९२२ पदों की भर्तियां

भारतीय डाक ने भर्तियां 2022 | Indian Post Recruitment 38,926 Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *