Union Public Service Commission Recruitment 2021 | UPSC, NDA & NA II में ४०० पदों की भर्ती

UPSC Recruitment 2021संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) में हाल में ही एक नोटिफिकेशन जारी किया है | इस जॉब अलर्ट में Naval Academy & National Defense Academy II Post के लिए आवेदन कर सकते है | जो उम्मीदवार Union Public Service Commission के परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए यह एक बड़ा अवसर है | पात्र उम्मीद्वार इस पोस्ट के लिए आवेदन करने से पहले आवेदन से जुडी सूचनावो को ध्यान से पढ़े | आवेदन के लिए पात्र उम्मीदवार निचे दिए गए इनफार्मेशन को ध्यान से पढ़े |

विभाग का नाम (Department Name) : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission)

स्थान | Location : देश के सभी राज्यों में |

Job केटेगरी : Central Government Jobs

रिक्त स्थानों की संख्या : ४००

आवेदन का तरीका : ऑनलाइन (Online)

रिक्त पदों का विवरण (Vacancies Details) :
आवेदनकर्ता किसी भी recognized बोर्ड से १० वि और १२ की डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए |

आयु की सिमा (Age Limit) :
जिस भी पुरुष उम्मीदवार का जन्म २ जनवरी २००३ से पहले और १ जनवरी २००६ के बाद नहीं हुवा है वह इसके लिए पात्र है | जो भी उम्मीदवार इस section criteria को पूरा करेगा वही आवेदन कर सकता है |

वेतन :
सिलेक्शन और रूल्स के हिसाब से तय किया जायेगा |

चयन का तरीका :
१) लिखित परीक्षा (Written Test)
२ साक्षातकार (Interview)

आवेदन शुल्क :
१) General/OBC उम्मीदवार के लिए रुपये १००/- शुल्क है |
२) SC/ST उम्मीदवार के लिए कोही शुल्क नहीं है |

आवेदन करने की तिथि :
१) आवेदन भेजने की तारीख ९ जून २०२१ से शुरू हो चुकी है |
२) आवेदन करने की अंतिम तारीख २९ जून २०२१ तक है |

Union Public Service Commission के लिए आवेदन कैसे करना है |
१) सबसे पहले UPSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर https://upsconline.nic.in/mainmenu2.php जाना है |
२) आवेदन फॉर्म को सही से बिना कोही गलती के भरना है |
३) आवेदन का शुल्क भरना है |
४) आवेदन फॉर्म को submit करना है |
५) printout लेकर रखना है |

Other Central Government Job Links:

Hindustan Shipyard Limited Recruitment 2021 | हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में 53 पदों की भर्तियां

Indo-Tibetan Border Police Force Recruitment 2021 | ITBP Constable पदों की भर्तियां

भारतीय डाक विभाग डाक सेवक (GDS) 1421 पदों की भर्ती | Indian Post Department 1421 Vacancy for GDS Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *