UPSC Recruitment 2022 | भारतीय लोकसेवा आयोग भर्ती २०२२

Union Public Service Commission (UPSC) के तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसमे कुछ रिक्ति के लिए आवेदन फॉर्म मंगवाए जाने वाले है अगर आप Union Public Service Commission (UPSC) भर्ती २०२२ के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़िए |

Department Nameभारतीय लोकसेवा आयोग (UPSC)
पोस्ट का नामDrugs Inspector
रिक्त पदों को संख्या52
Job LocationIndia
आवेदन तरीकाOnline

पोस्ट का विवरण
१) Senior Design Officer Grade-I पोस्ट के लिए रिक्त पद 01 है |
२) Scientist-B के लिए ०७ रिक्त पदों को पूर्ति की जाएगी |
३) Scientist-B (Forensic Narcotics) इसके लिए 03 रिक्तियां |
४) Junior Scientific Officer (Ballistics) के लिए 01 पद की रिक्ति |
५) Assistant Architect के लिए 13 पदों की रिक्ति |
६) Assistant Professor (Ayurveda) पद के लिए 01 रिक्त पद |
७) Drugs Inspector पद के लिए 26 पद की रिक्ति |

Educational Qualification:
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास निचे दिय Degree passed चाहिए |
१) Mechanical/ Marine Engineering
२) Master’s Degree in Chemistry
३) Master’s Degree in Physics
४) Master’s Degree in Biochemistry
५) Master’s Degree in Mathematics
६) Master’s Degree in Applied Mathematics
७) Master’s Degree in Forensic Science
८) Master’s Degree in Architecture
९) Master’s Degree in Ayurveda Medicine
१०) Post Graduation Degree in Pharmacy
११) Post Graduation Degree in Medicine
१२) Post Graduation Degree in Clinical Pharmacology
१३) Post Graduation Degree in Microbiology

Age Limit
आवेदन कर्ता की आयु 30 – 45 Years तक रहनी चाहिए |

उम्मीदवार का चयन :
१) Written Test
२) Interview

Application Fees
१) Gen/OBC/EWS Candidates के लिए 25 रूपये
२) SC/ST/PWBD/Women Candidates के लिए निशुल्क है |

आवेदन प्रकिया 07 October 2022 से शुरू हो चुकी है | आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 October 2022 तक रहेगी |

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लीक कीजिये

अगर आप इस तरह के जॉब नोटिफिकेशन के लिए हमारे व्हाटअप और टेलीग्राम ग्रुप को join कीजिये |

FAQ

UPSC क्या है?

UPSC का फुल फॉर्म Union Public Service Commission है. संघ लोक सेवा आयोग भारत की central recruitment agency है जो की Group ‘A’ के officers को Government of India के अंदर भर्ती करवाता है |

UPSC के भर्ती के लिए कितनी पढ़ाई होनी चाहिए?

इसके लिए आपके पास कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए | और कुछ स्पेशल भर्ती के लिए मास्टर डिग्री होनी चाहिए |

क्या UPSC के लिए अलग पढ़ाई होती है?

जी नहीं इसके लिए कोही अलग पढ़ाई नहीं होती है इसके लिए भारत में से कोही भी छात्र आवेदन कर सकता है |

UPSC की पढ़ाई सच में कठिन होती है?

जी हां इसकी पढ़ाई कठिन होती है बहुत मेहनत करने की जरुरत है इसके पढ़ाई के लिए |

कलेक्टर के लिए क्या UPSC की पढ़ाई करनी पड़ती है?

जी हा कलेक्टर का पद भी UPSC परीक्षा के माध्यम से चुना जाता है |

Updated: October 8, 2022 — 3:24 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *