महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग में Assistant Commissioner के लिए भर्ती, पदों की संख्या १६

महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) एक ऐसा आयोग है | जिसको हमारे भारतीय सविधान आर्टिकल ३१५ ग्रुप A और ग्रुप ब के तहत उच्च अधिकारीयो के नियुक्ति महाराष्ट्र राज्य के लिए करता है | यह आयोग विभिन्न प्रकार के परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार का चयन करता है |

अगर फ्यूचर की बात करे तो जो भी उम्मीदवार इस आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेता है उसका भविष्य ब्राइट होता है | हर किसी का सपना होता है गवर्नमेंट जॉब पाने का इसके लिए बहुत से उम्मीदवार बहुत मेहनत करके पढ़ाई करते है | हमारी यही मानना है की जो उम्मीदवार सही तरिके से पढ़ाई करता है और उसके पढ़ाई में कन्सिस्टेन्सी होती है वह इस तरह के परीक्षा को पास कर लेता है

आज हम आपके लिए Maharashtra Public Service Commission के तरफ से एक ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है | जिसमे उन्होंने Assistant Commissioner के पद के लिए आवेदनकर्ता से आवेदन मांगे जा रहे है | इस नोटिफिकेशन में महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग ने १६ रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है | जॉब का स्थान महाराष्ट्र है | जो भी उम्मीदवार MPSC की पढ़ाई कर रहे है उनके लिए यह एक बड़ा सुनहरा अवसर है |

हम आपको इस पोस्ट से जुडी सारी जानकारी देने वाले है | इसके लिए आपको हमारी दी गयी पूरी इनफार्मेशन को पढ़ना है | इस पोस्ट के लिए शिक्षा की पात्रता, उम्र, आवेदन शुल्क, चयन की प्रकिया, इन सारे मुद्दों पर हम बात करने वाले है इसलिए इस पूरा पढ़े | ताकि आपके मन में कोही संदेह न रहे |

आयु की मर्यादा के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देखना पड़ेगा | वेतन के श्रेणी ६७,७०० रूपये से लेकर २,०८,७०० तक है | चयन की प्रकिया इन दो तरीको से होगी पहले तो Written Exam और दूसरा Interview अगर कोही छात्र Written Exam में पास हो जाता है तो उसका अंतिम चयन Interview के माध्यम से किया जायगा |

आवेदन शुल्क की अगर हम बात करे तो जनरल और OBC category के उम्मीदवार के ७१९ रूपए और SC/ST केटेगरी के लिए रुपये ४४९ रूपये रखा गया है | यह एक गवर्नमेंट जॉब Employment का प्रकार है | इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए | चाहे किसी भी शाखा से हो यह मांयने नहीं रखता है |

आवेदनकर्ता को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा इसके लिए उसे Maharashtra Public Service Commission के वेबसाइट www.mpsc.gov.in पर विजिट करना होगा | अगर आप पहले बार आवेदन कर रहे है तो आपको पहले इस वेबसाइट पर आपका प्रोफाइल क्रिएट करना होगा | उसके बाद आपको ऑनलाइन फॉर्म बिना किसी गलत information के भरना होगा | उम्मीदवार की यह ध्यान में रखना है की उनके दिए गए नियम के अनुसार हम पात्र है या नहीं | अगर जरुरत है तो आपको आवेदन के शुल्क को भरना है |

सबमिट बटन पर क्लीक करने के बाद जो अंत में प्रिंटआउट आएगा उसको फ्यूचर रेफन्स के लिए संभाल कर रख लेना है | अगर आपको फॉर्म भरने में कोही परेशानी है या इससे जुडी कोही बात आपको पता करने के लिए हमने आपको नोटिफिकेशन का लिंक ऐड कर दिया है |

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लीक कीजिये |

नोटिफिकेशन को देखने के लिए यहाँ क्लीक करे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *